Black Potato Farming : सफेद आलू और गुलाबी आलू को भी फेल कर देगा ये काला आलू, एक बार कर ली खेती तो खरीदना पड़ जाएगी पैसे गिनने की मशीन, आईये जानते है कितना होगा मुनाफा।
Black Potato Farming
यदि आप भी किसान है और खेती के जरिये बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमाना चहाते है तो आज हम आपको एक ऐसे आलू के किस्म की खेती के बारे में बताने जा रहे है जिसे करके आप भी मालामाल हो जायेगे और आपके घर में भी बरसने लगेगा खूब पैसा, दरसल दोस्तों गुलाबी और सफेद आलू का जमाना जा चूका है, अब लोग काले आलू की खेती कर रहे है और बंपर कमाई भी कर रहे है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी ज्यादा सुधार आएगा, साथ ही इसमें कई अधिक गुण पाए जाते है जिससे आप बड़ी बड़ी बीमारियों से छुटकारा पा सकते है।
कैसे करें काले आलू की खेती ?
काले आलू की खेती ठंडे मौसम में की जाता है, यदि आप भी इस रबी सीजन में इसकी खेती करना चाहते हैं, तो समय के अनुसार नवंबर काफी अच्छा महीना होता है, इस महीने में इसकी बुवाई करने से आपको काफी अच्छी पैदावार मिल सकती है, इसके साथ ही, यदि आप इसे रेतीली दोमट मिट्टी में इस काले आलू को उगाते हैं तो आपकी फसल काफी अच्छी विकसित होगी।
इसके लिए आपको बुवाई से पहले खेत की गहरी जुताई करनी होगी, इसके बाद खेत में रोटावेटर का उपयोग करना होगा, जुताई के बाद मिट्टी को पूरा भर देना होगा, फिर ही आप आलू लगाए इसके लिए कतार से कतार में डेढ़ फीट की दूरी रखनी होगी और पौधों के बीच 5 इंच की दूरी रखनी होगी, इसके बाद समय-समय पर सिंचाई और निराई करने के बाद, फसल के फूल आने से पहले पौधों के पास मिट्टी चढ़ा देनी होगी, यदि आप इस तरह इसकी खेती करते है तो आपको कम समय में बहुत ही अच्छा मुनाफा कमाने को मिलेगा और आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना होगा।
क्या-क्या है फायदे ?
- हार्ट के मरीजों के लिए काले आलू का सेवन करना काफी बेहतर माना जाता है।
- सफेद आलू के सेवन से वजन बढ़ता है लेकिन यदि आप काले आलू का सेवन करें तो इससे वेट लॉस होता है।
- इसमें कई इंफ्लेमेंटरी गुण और एंटीऑक्सीडेंट गन होते है जिससे आप आसानी से कैंसर की बिमारी से बच सकते है।
- ये खून की कमी को भी दूर करता है और आपके शरीर में रक्त शोधन अच्छा रहता है।
- इसमें विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है जिससे आपके शरीर में कई बीमारयों की झंझट खत्म हो जाती है।
- इससे आपकी आँखों की रौशनी भी बढ़ती है।
- इससे आपके बाल झड़ने की समस्या 100% कम होती है।
- इससे आप आसानी से त्वचा के रोगों से छुटकारा पा सकते है।
नोट: यदि आप इसका सेवन करते है तो आप एक बार इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह ले जिससे आपको किसी तरह की हानी ना हो और आप सलाह लेकर इसका सेवन करें और स्वस्थ रहे।