बेल पर नहीं सड़ेगी लौकी, सस्ता टिकाऊ जुगाड़ करेगा कीड़े की छुट्टी, बिना केमिकल बगीचे के कीटों का खात्मा

बेल पर नहीं सड़ेगी लौकी, सस्ता टिकाऊ जुगाड़ करेगा कीड़े की छुट्टी, बिना केमिकल बगीचे के कीटों का खात्मा। जिससे जैविक तरीके से होगी बागवानी।

बेल पर नहीं सड़ेगी लौकी

अगर आपने भी अपने घर में सब्जी, फल और फूल आदि के पौधे लगा रखे हैं और उनमें कीटों की समस्या आ रही है तो आज हम आपको इससे छुटकारा दिलाने का एक कमाल का उपाय बताने वाले हैं। जिसमें जिन लोगों ने लौकी की सब्जी अपने घर पर लगा रखी है और उनकी लौकी बेल पर ही सड़ रही है फिर वह छोटी हो या बड़ी तो उन्हें भी इस समस्या से राहत मिलेगी।

बेल पर लगी लौकियों में फ्रूट फ्लाई यानी कि फल खाने वाला कीड़ा अंडा दे देता हैं जिसके बाद से वहां पर सड़न पैदा हो जाती है तो इन कीड़ों का खत्म करने के लिए यहां पर हम एक जैविक तरीका जानने वाले हैं तो चलिए जानें हमें फायदे क्या है और यह सस्ता टिकाउ जुगाड़ कौन सा है।

बिना केमिकल बगीचे के कीटों का खात्मा

केमिकल वाली दवाई छिड़कर अगर आप बगीचे से कीट हटाते हैं तो केमिकल से आपके पौधे की मिट्टी पर भी असर होता है। साथ ही साथ निकलने वाली सब्जी भी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद नहीं होती है तो आज हम आपको इसलिए जैविक तरीका बताने जा रहे हैं। जिसमें किसी तरह की कोई झंझट भी नहीं आएगी। आपको बस इसे आपके गार्डन में लगा देना है उसके बाद खुद-ब-खुद कीड़े उसकी तरफ आकर्षित होकर खत्म हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं इस उपाय का नाम।

बेल पर नहीं सड़ेगी लौकी, सस्ता टिकाऊ जुगाड़ करेगा कीड़े की छुट्टी, बिना केमिकल बगीचे के कीटों का खात्मा

यह भी पढ़े- बरसात में पौधों का हाल हुआ बेहाल, हरे कीड़ों ने किया परेशान तो घर में बनाये ये कीटनाशक, कीटो का काम तमाम

सस्ता टिकाऊ जुगाड़ करेगा कीड़े की छुट्टी

लौकी को बेल पर ही सड़ाने वाले कीड़े को खत्म करने के लिए ‘Fruit fly lure for cucurbits’ इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको ऑनलाइन आसानी से 40 से ₹50 के बीच में मिल जायेगा। इसे आपको लेना है और एक डिब्बे के भीतर धागे की मदद से टांगना है। जैसा कि आप ऊपर लगी तस्वीर में देख पा रहे हैं और फिर कीड़े खुद-ब-खुद इसकी तरफ आकर्षित होकर खत्म हो जाएंगे।

इस तरह 50-60 रुपए में आप जैविक तरीके से कीटों से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। आपको यह डब्बा जूस की दुकान में ₹5 ₹10 के भीतर मिल जाएगा। यह ढक्कन दार होता है। आप इसमें अगल-बगल छेंद कर देंगे और बीच में Fruit fly lure टांग देंगे। इन छेंदों की मदद से कीट अंदर की तरफ आकर्षित होकर खत्म हो जाएंगे।

यह भी पढ़े- फूलों को रंगीन, सब्जियों की पैदावार बढ़ा देगी किचन से निकलने वाली ये FREE की चीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment