बरसात में पौधों का हाल हुआ बेहाल, हरे कीड़ों ने किया परेशान तो घर में बनाये ये कीटनाशक, कीटो का काम तमाम

बरसात में पौधों का हाल हुआ बेहाल, हरे कीड़ों ने किया परेशान तो घर में बनाये ये कीटनाशक, कीटो का काम तमाम। जानिये पौधों को कीटों से कैसे बचाएं।

बरसात में कीटों की समस्या

बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में होम गार्डनिंग करने वाले लोगों के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती है। जिसमें हरे, पीले और सफेद कीटों की समस्या भी आती है जो पौधों में छेंद कर देते हैं। उन्हें खाकर सूखा देते हैं। तो चलिए आज हम जानेंगे कि अगर आपके पौधे में भी कीटों की समस्या आ रही है चाहे वह किसी भी तरह के कीट हो तो आप उनसे घर पर बने कीटनाशक से कैसे छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं।

घर में बनाये ये कीटनाशक

अगर आपने फूल या फिर सब्जी के पौधे लगा रखे हैं और उनमें कीटों की समस्या आ रही है तो यह कीटनाशक बना सकते हैं। जिसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच खाने वाला सोडा लेना है, 5 एमएल नीम ऑयल, इन दोनों को एक लीटर पानी में अच्छे से मिलाना है। यहां पर दो-तीन बूंदे लिक्विड सोप की भी आपको डालकर चारों चीजों को अच्छे से मिक्स कर देना है और एक स्प्रे बोतल में भरना है। चलिए जानते हैं आपको इसे पौधों में कब कैसे डालना है।

बरसात में पौधों का हाल हुआ बेहाल, हरे कीड़ों ने किया परेशान तो घर में बनाये ये कीटनाशक, कीटो का काम तमाम

यह भी पढ़े- फूलों को रंगीन, सब्जियों की पैदावार बढ़ा देगी किचन से निकलने वाली ये FREE की चीज

कब कैसे करें इस्तेमाल

पौधों में आपको यह कीटनाशक शाम के समय छिड़कना और अच्छे से आप पौधों की पत्तियों के आगे और पीछे साइड भी छिड़क सकते हैं। पत्तियों के पीछे ज्यादा कीटों का प्रभाव रहता है। साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आप यह कीटनाशक छिड़क रहे हैं तो कुछ घंटे बाद बारिश ना हो जाए। यह कीटनाशक आप तब तक इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक कीटों का प्रकोप कम ना हो जाए। उसके बाद बंद कर सकते हैं. बरसात में आप इस कीटनाशक का इस्तेमाल 15 दिन के अंतराल में अगर पौधों में करेंगे तो कीटों की समस्या नहीं आएगी।

यह भी पढ़े- जादू होगा जादू! सूखे मुरझाये पौधे में जान फूंक देगा ये सस्ता घोल, किचन में रखी चीजों से बनेगा, Video में देखें कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद