पौधों में सूखने, ना बढने, या कीड़े लगने की समस्या हो सब का एक उपाय बेकिंग सोडा, Video में देखें कैसे करें इस्तेमाल। जिससे घर पर रखी चीज से पौधे की कर पाए देखभाल।
गार्डनिंग टिप्स
नमस्कार दोस्तों, आज हम फिर गार्डनिंग टिप्स यानी की बागवानी के लिए कुछ युक्तियाँ लेकर आ गए हैं। जिससे आप अपने पौधों को किचन में रखी चीज से ही बचा सकते हैं। तो अगर पौधे सूख रहे हैं, पत्तियां पीली पड़ रही है या उनके ग्रोथ रुक गई है और कीट लगने की समस्या आ रही है तो यहां पर हम बेकिंग सोडा का उपाय जानने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कब, किस समस्या में पौधों में कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा पौधों में कब कैसे डालें
नीचे लिखे चार बिंदुओं के अनुसार जानिए बेकिंग सोडा को पौधों में कैसे और किसी समस्या के लिए डाला जाता है।
- अगर पौधे की ग्रोथ तेज करना चाहते हैं और पत्तों को हरा भरा रखना चाहते हैं तो सप्ताह में एक बार आप 15 ग्राम बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पौधों में छिड़क सकते हैं।
- इसके अलावा अगर आपके पौधे में कीड़े लगने की समस्या आ रही है तो कीटनाशक के तौर पर 5 ग्राम बेकिंग सोडा, सफेद विनेगर की कुछ बूंद के साथ मिलाकर पौधों में डाल सकते हैं।
- वहीं अगर आपके पौधे हरे-भरे नहीं है सूखने की समस्या आ रही है या पौधे के जो फूल है उनका रंग भी उजड़ा हुआ है, तो इसके लिए आप 1 ग्राम बेकिंग सोडा लेकर उसे एक जग पानी में मिलाना है और पौधे में डाल दे। यह उपाय आप तब भी आजमा सकते हैं जब आप पौधे को एक जगह से दूसरी जगह लेकर जा रहे हो।
- इसके अलावा अगर आपके पौधे में ग्रे कलर के कीड़े लग रहे हो तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए 25 ग्राम बेकिंग सोडा और 5 ग्राम चीनी, 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधों में छिड़क सकते हैं।