2 रु की चीज सूखी-मुरझाई तुलसी में फूंक देगी जान, पौधा बनेगा छोटा बरगद, जानिये बरसात में तुलसी के पौधे में क्या करें

2 रु की चीज सूखी-मुरझाई तुलसी में फूंक देगी जान, पौधा बनेगा छोटा बरगद, जानिये बरसात में तुलसी के पौधे में क्या करें। जिससे पौधा हो जाए हरा-भरा और घना।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा ज्यादातर घरों में लगाया जाता है। तुलसी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसके कई फायदे हैं। इसीलिए हर धर्म के लोग तुलसी का पौधा अपने घरों में लगाते हैं। लेकिन हिंदू धर्म के लोग तुलसी की पूजा भी करते हैं। तुलसी की पत्ती चाय में भी डाली जाती है और ठंडी-बरसात के मौसम में होने वाली छोटी-मोटी बीमारी में लोग तुलसी के पत्तियों का काढ़ा भी बनाकर पीते है। तुलसी का पौधा वातावरण को शुद्ध कर देता है।

तो चलिए आज हम जानेंगे कि अगर आपके तुलसी के पौधे में किसी तरह की समस्या आ रही है, जैसे की पौधा सूख रहा है, मुरझा रहा है, बड़ा नहीं हो रहा है, घना नहीं हो रहा है तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए।

बरसात में तुलसी के पौधे में क्या करें

अभी बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में आपको अपनी तुलसी की कैसे देखभाल करनी है। आपको बता दे की तुलसी के पौधों को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। आप दिन में एक बार पानी डाल सकते हैं। ताकि मिट्टी में नमी बरकरार रहे। तुलसी के पौधे को आपको धूप में रखना चाहिए, उसे पूरे दिन की धूप की आवश्यकता होती है। अगर तुलसी का पौधा सूख गया है उसमें बिल्कुल जान नहीं बची है तो नया पौधा लगा सकते हैं। नया पौधा लगाने के लिए बरसात का समय सही रहता है।

लेकिन अगर आपके पौधे में थोड़ी बहुत भी जान बची हुई है तो आप कटाई-छटाई करके पौधे को बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको मिट्टी में रेत और वर्मी कंपोस्ट मिलाकर पौधा लगाना चाहिए। साथ ही गमले में पानी की निकासी बढ़िया से रखनी चाहिए। अगर आप नया पौधा लगा रहे हैं तो 10-12 दिन बीतने के बाद आप पौधे की ऊपर से पिचिंग कर दीजिए। यानी कि ऊपर की कलियों को तोड़ दीजिए। इससे क्या होगा कि 40 दिन बाद आपका पौधा घना हो जाएगा।

2 रु की चीज सूखी-मुरझाई तुलसी में फूंक देगी जान, पौधा बनेगा छोटा बरगद, जानिये बरसात में तुलसी के पौधे में क्या करें

यह भी पढ़े- मच्छरों का इन पौधे से है 36 का आकड़ा, मच्छरों से बचना है तो लगाएं ये 5 पौधे, बरसात में नहीं होंगे बीमार, हवा होगी शुद्ध

2 रु की चीज सूखी-मुरझाई तुलसी में फूकेगी जान

अब हम यहां पर उस चीज के बारे में जानेंगे जो सिर्फ ₹2 की आपको मिल जाएगी और इसे गमले की मिट्टी में डालने से आपका तुलसी का पौधा घना होता है। दरअसल हम चॉक की बात कर रहे हैं। वह चॉक जिसे बच्चे लिखने-पढ़ने में इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर आपको दो चॉक लेनी है और उसका पाउडर बनाकर मिट्टी में मिलाकर पानी डाल देना है। इससे पौधे को कैल्शियम मिलेगा।

वहीं अगर तुलसी के पौधे में मंजरी/फूल आ जाते है तो आपको समय-समय पर इन्हे भी तोड़ते रहना चाहिए। नहीं तो फूल से बीज बनेगा और पौधे की पूरी ताकत बीच में चली जाएगी जिससे कई पौधे सूख जाते हैं।

यह भी पढ़े- गमला हो या प्लास्टिक का डिब्बा, ऐसे लगाएं मटर, सर्दियों में मिलेगी ताजी सब्जियां, जानें गमले में कैसे लगाएं मटर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद