मच्छरों का इन पौधे से है 36 का आकड़ा, मच्छरों से बचना है तो लगाएं ये 5 पौधे, बरसात में नहीं होंगे बीमार, हवा होगी शुद्ध। यहाँ जानिये किन पौधों को घर में लगाने से मच्छर की समस्या दूर होती है।
मच्छरों के आतंक से बचना है ?
बरसात में मच्छरों का आतंक भी बढ़ जाता है, और इससे तरह-तरह की बीमारियां होती है। जैसा कि आप जानते ही है कि मच्छर काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां पकड़ सकती हैं और कभी-कभी तो डेंगू की वजह से लोगों की जान तक चली जाती है। ऐसे में अगर आप मच्छरों से अपने परिवार को बचाना चाहते हैं तो घर में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं जिनसे मच्छर दूर भागते हैं। उनके उन पौधों की सुगंध ऐसी होती है कि वह वातावरण को शुद्ध करते हैं और मच्छर को घर से दूर रखते हैं। तो चलिए जानते हैं उन पौधों के नाम।
मच्छरों से बचना है तो लगाएं ये 5 पौधे
नीचे लिखे पांच बिंदुओं के अनुसार जानिए ऐसे पांच पौधों के नाम जिनसे मच्छरों की नहीं बनती।
- यहां पर हम सबसे पहले बात करेंगे तुलसी के पौधे की। जी हां अगर आप अपने घर में तुलसी के पौधे लगाते हैं तो मच्छर इनसे दूर रहेंगे और आपके घर का वातावरण भी शुद्ध रहेगा। तुलसी का पौधा कई औषधि गुन से भी भरा हुआ है। जो की बरसात में होने वाले छोटी-मोटी वायरल बीमारियों में भी काम आता है।
- तुलसी के पौधे के अलावा लेमनग्रास भी लगा सकते हैं। लेमनग्रास चाय में भी डाली जाती है, और इससे मच्छर भी दूर भागते हैं यह सेहत के लिए भी अच्छी होती है। इसकी सुगंध से आपकी बगिया भी महक उठेगी।
- लैवेंडर बेहद खूबसूरत फूल होते हैं और इससे मच्छर दूर भागते हैं। जिससे मच्छर इंसानों तक नहीं पहुंचते।
- गेंदा का फूल लगाना बेहद आसान है, और यह देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं। इन्हें अगर आप अपने घर में लगाते हैं तो मच्छर इनसे दूर रहेंगे। ऐसा बताया जाता है कि गेंदे के पौधे में सैपोनिन, स्कोपोलिटिन, और पाइरेथ्रम पाए जाते हैं।
- नीम का पेड़ भी आप अपने घर में लगा सकते हैं। इसकी पत्तियां बहुत काम आती है। मच्छरों को भगाने में भी काम आएगा। साथ ही साथ गर्मियों में आप इसके पेड़ के नीचे बैठ सकते हैं शीतल छाया मिलेगी।