गुलाब के पौधे में होगी फूलों की बारिश, डालें ये जादुई खाद, जानें गुलाब के पौधे में किन बातों का रखें ध्यान

गुलाब के पौधे में होगी फूलों की बारिश, डालें ये जादुई खाद, जानें गुलाब के पौधे में किन बातों का रखें ध्यान। जिससे गुलाब का पौधा दें ढेर सारे फूल।

गुलाब के पौधे में होगी फूलों की बारिश

गुलाब के फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर होते हैं। आपको कई रंग और वैरायटी के गुलाब के फूल मिल जाएंगे। तो अगर आपने अपने घर में गुलाब के पौधे लगा रखे हैं और उसमें किसी तरह के समस्या आ रही है तो आज हम जानेंगे कि गुलाब के पौधे से ज्यादा फूल लेने के लिए हमें कौन-सी खाद डालनी चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और गुलाब के पौधे की कटिंग कब कैसे करनी चाहिए। जिससे नई-नई शाखाएं और फूल खिले।

गुलाब के पौधे की कटिंग कब कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार गुलाब की कटिंग और देखभाल के बारें में जानें।

  • गुलाब के पौधे की सही समय पर कटिंग करने से बढ़िया नई शाखाएं आती हैं और फूल भी ज्यादा मिलते हैं। जिसमें कटिंग की बात करें तो सर्दियों के समय आपको गुलाब के पौधे की कटिंग करनी चाहिए।
  • जिसमें दिसंबर से जनवरी के बीच का समय बढ़िया होता है। उस समय कटिंग करने के बाद कटिंग वाली जगह पर हल्दी लगा देना चाहिए। जिससे इन्फेक्शन ना हो। कटिंग करने वाले हथियार को भी आपको सेनीटाइज कर लेना चाहिए।
  • इसके बाद SAAF फंगीसाइड पाउडर लेकर पानी में मिलाकर पूरी डालियों में लगा देना चाहिए।
  • गुलाब के पौधे की मिट्टी की 1 साल में अच्छे से गुड़ाई करके नीम की खली दो मुठ्ठी और दो से तीन मुठ्ठी गोबर की खाद मिलानी चाहिए और 2 साल बीतने के बाद दूसरे गमले में लगाना चाहिए। यानी की मिट्टी बदल देनी चाहिए।
  • गुलाब का पौधा लगाने के एक सप्ताह के बाद आपको धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। यानी की एक सप्ताह तक छांया में रखना चाहिए।
  • कटिंग करने के 2 महीने बाद आपके गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूल आएंगे।

चलिए अब आपको बताते हैं कि पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए हमें कौन-सी खाद डालनी चाहिए।

गुलाब के पौधे में होगी फूलों की बारिश, डालें ये जादुई खाद, जानें गुलाब के पौधे में किन बातों का रखें ध्यान

यह भी पढ़े- गिलकी-तोरई में डालें ये खाद, अनगिनत फलेगी बाजार में बेचना पड़ जायेगा, जानिये सब्जी के बेल में कौन-सी खाद डालें

गुलाब के पौधे में कौन-सी खाद डालें

यहाँ पर दो विशेषज्ञों के अनुसार दो तरह के खाद के बारें में दो बिंदुओं के अनुसार जानिये।

  • गुलाब का पौधा जब लगाते हैं उसके बाद एक बार तो उपले वाला पानी देना चाहिए। उसके बाद ज्यादा फूल लेने के लिए आपको 12 इंच के गमले के अनुसार दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट में एक चम्मच चाय पत्ती, आधा मुठ्ठी बोन मिल और एक मुठ्ठी नीम की खली मिलाकर मिट्टी के ऊपर की ऊपर गुड़ाई करके उसमें यह खाद मिलाकर अच्छे से मिट्टी मिलाकर पानी डाल देना चाहिए।
  • आप चाहे तो गुलाब के पौधे के लिए एक स्पेशल खाद बनाकर रख सकते है और उसे हर महीने सिर्फ 2 मुठ्ठी 12 इंच के गमलें में डाल सकते है। जिसे बनाने के लिए 1 किलो सड़ी पुरानी गोबर की खाद लेनी है और 1 किलो वर्मी कम्पोस्ट, 1-1 मुठ्ठी Biozyme Granules, और Seaweed extract Granules लेना है। फिर इसे मिक्स करके रख लीजिये और 30 दिन के अंतराल के मिट्टी में 2 मुठ्ठी मिलाइये।

यहाँ पर आपको दो तरह की खाद की जानकारी दी गई और आप अपने अनुसार किसी एक का इस्तेमाल कर सकते है।

यह भी पढ़े- बेल पर नहीं सड़ेगी लौकी, सस्ता टिकाऊ जुगाड़ करेगा कीड़े की छुट्टी, बिना केमिकल बगीचे के कीटों का खात्मा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद