दिवाली से पहले घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा धन, जाने कौन से पौधे है
दिवाली से पहले घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे
दिवाली आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे है दिवाली आने से पहले आप सभी अपने घर में जरूर लगा लें ये शुभ पौधे जिससे माँ लक्ष्मी आपके घर को धन सौभाग्य ढेरों खुशियों से भर देंगी। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिसमे माँ लक्ष्मी नारायण और कुबेर देवता का वास होता है। ये पौधे हर घर में होने ही चाहिए इनको घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे दिवाली से पहले आपको घर में जरूर लगाने है।
सफेद पलाश का पौधा
सफ़ेद पलाश का पौधा दिखने में जितना ज्यादा सुंदर और आकर्षित होता है ये घर के लिए उतना ही शुभ होता है इसके फूल सफ़ेद रंग के बहुत खूबसूरत होते है सफ़ेद पलाश के फूल को बहुत चमत्कारी माना जाता है कहा जाता है की सफेद पलाश का फूल माँ लक्ष्मी की सिद्धि प्राप्ति में खासा बहुत ज्यादा महत्व रखता है। दिवाली से आने पहले आप इसके पौधे को अपने घर में लगाएंगे तो आपके घर माँ लक्ष्मी की अपार कृपा होगी और धन धान्य से घर भर जाएगा। इसलिए सफ़ेद पलाश के पौधे को घर में जरूर ही लगाएं।

लकी बैंबू का पौधा
लकी बैंबू का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे के नाम में ही लकी शब्द है इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है की ये घर के लिए कितना ज्यादा लकी होता है। इसे सौभाग्य और धन का प्रतीक का पौधा माना जाता है। ये पौधा घर में ढेरों खुशहाली लाता है और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। अगर आप घर को सौभाग्य और धन से भरना चाहते है तो लकी बैंबू का पौधा घर के मुख्य द्वार पर रख सकते है।

मनी प्लांट
मनी प्लांट के पौधे को तो घर में जरूर ही लगाना चाहिए मनी प्लांट घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे को घर में लगाने से घर में माँ लक्ष्मी का वास रहता है। जिससे घर में कभी धन की कमी नहीं होती है। अगर आपके घर मनी प्लांट का पौधा नहीं है तो आप दिवाली से पहले मनी प्लांट को घर में जरूर लगा लें जिससे घर में माँ लक्ष्मी का भी प्रवेश होगा और घर धन धान्य से भर जायेगा।
