तुलसी के पौधे में डालें किचन में रखी ये चमत्कारी चीज, देव उठनी एकादशी आने से पहले सूखा पौधा भी होगा हरा-भरा बरगद जैसे घना, जाने कौन-सी चीज है।
देव उठनी एकादशी आने तक तुलसी का पौधा होगा हरा-भरा
देव उठनी एकादशी साल की सबसे बड़ी एकादशी होती है इस दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप और तुलसी का विवाह किया जाता है देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन-धान्य और आर्थिक सफलता का आशीर्वाद देती है। आज हम आपको किचन में रखी एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसको तुलसी के पौधे में डालने से तुलसी का पौधा हरा भरा और घना हो जाता है। अगर आप अभी अपने तुलसी के पौधे में उस चमत्कारी चीज को डाल देंगे तो देव उठनी एकादशी आने तक आपके घर में लगा तुलसी का पौधा हरा भरा बरगद के पेड़ जैसे घना हो जायेगा। तो चलिए जानते है किचन में रखी कौन सी चीज को तुलसी के पौधे में डालना है।
तुलसी के पौधे में डालें किचन में रखी ये चीज
हम तुलसी के पौधे में डालने के लिए सेंधा नमक की बात कर रहे है इसे एप्सम साल्ट भी कहते है तुलसी के पौधे के लिए सेंधा नमक बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है तुलसी के पौधे में सेंधा नमक को डालने से पौधे को पोषक तत्व मिलते है। जिससे तुलसी के पौधे की अच्छी ग्रोथ होती है। इसके अलावा कीड़ों से भी छुटकारा मिलता है। सेंधा नमक में मौजूद मैग्नीशियम तुलसी के पौधे के लिए खाद का काम करता है। इसलिए एप्सम साल्ट यानि सेंधा नमक का इस्तेमाल तुलसी के पौधे में जरूर करना चाहिए अगर अभी इसका इस्तेमाल करेंगे तो देव उठनी एकादशी तक पौधा हरा-भरा हो जायेगा और भी सुन्दर दिखाई देगा।
कैसे करें इस्तेमाल
तुलसी के पौधे में सेंधा नमक का इस्तेमाल बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल आप एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर पौधे में स्प्रे कर सकते है या सेंधा नमक को तुलसी के पौधे की मिट्टी में छिड़कर भी सकते है। इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल आप किसी भी फल फूल के पौधे में कर सकते है जिससे फल फूल का उत्पादन बढ़ता है। एप्सम साल्ट पौधों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी और उपयोगी साबित होता है।