बकरी पालन में नुकसान की 1% भी संभावना नहीं रहेगी, इन बातों को बाँध लें गांठ, लाखो में खेलेंगे लाखो में

बकरी पालन में नुकसान की 1% भी संभावना नहीं रहेगी, इन बातों को बाँध लें गांठ, लाखो में खेलेंगे लाखो में। चलिए जानें बकरी पालन से जुडी कुछ जरुरी बातें।

बकरी पालन में नुकसान संभावना खत्म

बकरी पालन आमदनी का एक बढ़िया जरिया बनता जा रहा है। आजकल कई लोग इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह बिजनेस एक तरह से एटीएम की तरह काम करता है। गांव में लोग सालों से इस बिजनेस को करते आ रहे हैं, और बकरी बेचकर एक झटके में बढ़िया कमाई कर लेते हैं। जिसमें कुछ बकरियों की कीमत तो लाखों में होती है। लेकिन बकरी पालन में कुछ लोगों को नुकसान भी हो रहा है। जिसके वजह से वह शिकायत कर रहे हैं कि हमें बकरी पालन में मुनाफा कैसे हो। तो चलिए जानते हैं कि बकरी पालन में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे नुकसान होने से बच सकते हैं।

बकरी पालन में नुकसान की 1% भी संभावना नहीं रहेगी, इन बातों को बाँध लें गांठ, लाखो में खेलेंगे लाखो में

यह भी पढ़े- ये काली बकरी मिटा देगी जीवन का अंधकार, पैसो की चमक से हो जाएगा उजाला, मीट प्रेमियों की पहली पसंद

इन बातों का रखे ध्यान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए बकरी पालन में किन बातों पर गौर करना चाहिए। कौन-सी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।

  • सबसे पहले तो आपको बकरी के सेहत और स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। ताकि बकरियां बीमार ना पड़े। क्योंकि बकरियों की सेहत पर ही आपकी कमाई निर्भर करती है। जिसके लिए आपको समय-समय पर बकरियों का चेकअप कराना चाहिए और टीकाकरण भी करवाना चाहिए।
  • इसके बाद आपको उस नस्ल की बकरी का पालन करना चाहिए जो की बहुत तेजी से बढ़ती है और उनके मांस का उत्पादन, दूध का उत्पादन बढ़िया हो। तभी आपको उससे फायदा है। जिस नस्ल की बकरी की ज्यादा कीमत मिलती हो, वह डिमांड में हो ऐसी बकरियों का पालन करना चाहिए।
  • बकरियों की सेहत बनाने के लिए आपको उनको बढ़िया उपयुक्त आहार देना चाहिए। अच्छी गुणवत्ता वाला चारा और साफ पानी देना चाहिए।
  • साथ ही साथ साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए। अगर आपके क्षेत्र में ज्यादा बारिश होती है तो उनके रहने की व्यवस्था ऐसे करें कि जमीन से ऊंचाई पर लकड़ी की पटरी लगाकर और ऊपर आप चाहे तो सेड ही लगा सकते हैं। जिससे बकरियां में बीमारी नहीं फैलती है।
  • इसके बाद बकरी पालन में आपको उत्पादन का नियोजन करना चाहिए। साथ ही साथ मार्केटिंग रिसर्च भी करते रहना चाहिए। किन बकरियों की कहां ज्यादा डिमांड है। आपको बाजार में उन्हें बचना चाहिए।
  • कुछ बकरियों की डिमांड ज्यादा रहती है जैसे कि बीटल नस्ल की बकरी हो गई, ब्लैक बंगाल बकरी हो गई, जमुना पारी बकरी हो गई, जखराना और सिरोही, संकर बकरी हो गई इस तरह की कई बकरियां हैं जिनकी कीमत उनको बढ़िया मिलेगी और कुछ बकरियां ऐसी है जो दूध उत्पादन ज्यादा देती हैं तो उनमें फायदा होता है। लेकिन सेहत और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़े- सबसे ज्यादा दूध देने वाली ये 3 बकरियां खोल देंगी किस्मत का ताला, हो जायेंगे मालामाल, मीट के लिए भी है फेमस

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद