ये काली बकरी मिटा देगी जीवन का अंधकार, पैसो की चमक से हो जाएगा उजाला, मीट प्रेमियों की पहली पसंद । चलिए जानें इस बकरी का नाम और खासियत।
ये काली बकरी मिटा देगी जीवन का अंधकार
बकरी पालन करके अगर अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक कमाल की नस्ल की बकरी लेकर आए हैं। जिनकी डिमांड भी बाजार में रहती है और इसका दूध भी महंगा जाता है। मीट पसंद करने वालों के लिए भी यह एक खास नस्ल का बकरा है। वे इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। यह बकरी पशुपालकों के लिए बढ़िया है। उन्हें इसके पालन से मुनाफा है तो अगर बकरी के पालन के कारोबार में अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं यह कौन-सी बकरी है और इसमें क्या खासियत है।
बकरी का नाम और खासियत जानें
दरअसल हम ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी की बात कर रहे हैं। इसका पालन करके पशुपालक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आपको बताते हैं इस बकरी के बारे में।
- इस बकरे का आकार तो छोटा होता है लेकिन शरीर का ढांचा कसा-कसा रहता है जो की देखने में बिल्कुल ताकतवर लगती है।
- इसके दूध देने की क्षमता की बात करें तो ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियां डेढ़ से लेकर 2 लीटर तक दूध दे सकती हैं। जिसकी बढ़िया कीमत भी पशुपालकों को मिलती है।
- ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरियों के बच्चे बहुत जल्दी बड़े हो जाते हैं। जिसमें आपको बता दे कि बकरे को तैयार होने में करीब 150 दिन लगता है।
- यह बकरियां 5 महीने में बच्चा दे देती है। जिन लोगों को मीट पसंद होता है वह इस नस्ल की बकरी को ढूंढते रहते हैं।
इस तरह ब्लैक बंगाल नस्ल की बकरी के पालन में कमाई तो है ही लेकिन इसके रख-रखाव में बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बड़े ही आसानी से इसका पालन कर सकते हैं। इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती।