सबसे ज्यादा दूध देने वाली ये 3 बकरियां खोल देंगी किस्मत का ताला, हो जायेंगे मालामाल, मीट के लिए भी है फेमस। चलिए जानते है इन बकरियों के बारें में।
बकरी पालन में कमाई
आजकल कई पढ़े-लिखे युवा भी बकरी पालन करके कमाई कर रहे हैं। वह महीने के लाखों रुपए छाप रहे हैं। जिससे उनकी किस्मत बदल गई है। आपको बता दे की बकरी पालन कमाई का वर्षों पुराना जरिया है। इसे भरोसेमंद आजीविका बीमा कहा जाता है। तो चलिए आज हम आपको उन बकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा मात्रा में दूध देती है। क्योंकि बकरियों की दूध की भी बढ़िया कीमत मिलती है, और मीट बेंचकर भी कमाई कर सकते हैं।
क्योंकि बकरियों के दूध में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो कि कुछ बीमारियों में काम आते हैं। ऐसे में लोग बकरी के दूध के बढ़िया कीमत देते हैं तो चलिए अब जानते हैं उनके बकरियों के नाम जिससे पशुपालक बढ़िया मात्रा में दूध प्राप्त कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा दूध देने वाली ये 3 बकरियां
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए तीन बकरियां के नाम जो ज्यादा दूध देती हैं।
- ज्यादा दूध देने वाली बकरी की लिस्ट में सबसे पहले जखराना नस्ल की बकरी की बात करना चाहेंगे। क्योंकि यह बढ़िया मात्रा में दूध देती है। इससे पशुपालक मालामाल हो सकते हैं।
- इसके बाद यहां पर दूसरे नंबर पर जमुनापारी नस्ल की बकरी आती है। यह भी बढ़िया मात्रा में दूध देने की क्षमता रखती है।
- ज्यादा दूध देने वाली बकरी की लिस्ट में तीसरा नंबर सिरोही नस्ल की बकरी का आता है। इस बकरी का पालन करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। यह दूध भी बढ़िया देती है और ग्राहकों की भी इसके लिए कमी नहीं होगी।
इस तरह यहां पर ज्यादा दूध देने वाली बकरियां की जानकारी दी गई है। जिनके मीट की भी डिमांड रहती है। यानी कि दोनों तरह से कमाई होगी।
यह भी पढ़े- दुधारू पशु देंगे बाल्टी भर के दूध खिलाएं ये चीजे, पशुपालकों की बढ़ जायेगी आमदनी