अरे, कमाल का दिमाग लगाकर मशहूर हुआ ये किसान, 45 डिग्री तापमान में पौधों को कुछ नहीं होगा, खूब होगी कमाई, जानिए तकनीक

अरे, कमाल का दिमाग लगाकर मशहूर हुआ ये किसान, 45 डिग्री तापमान में पौधों को कुछ नहीं होगा, खूब होगी कमाई, जानिए तकनीक। जिससे गर्मी में नहीं झुलसेंगे पौधे।

अरे गजब दिमाग लगाकर किसान हुआ फेमस

किसान बड़ी मेहनत से फसल तैयार करते हैं। लेकिन अगर फसल किसी भी कारण से बर्बाद होती है तो उन्हें बड़ा नुकसान होता है। क्योंकि खेती किसानी में वह रात दिन मेहनत करते हैं, पसीना बहाते हैं और पैसे भी खर्च करते हैं। लेकिन कभी-कभी भयंकर गर्मी, आकस्मिक बारिश, ओलावृष्टि या फिर जंगली जानवर, और कीड़े मकोड़े आदि के कारण फसले बर्बाद हो जाती है। जिसमें इस समय आप देख सकते हैं कि भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 45 डिग्री से 50 डिग्री तक को पहुंच रहा है।

ऐसे में जिन किसानों ने अभी अपनी खेती की शुरुआत की थी, उनके फसले गर्मी लू के कारण पूरी तरह से झुलस जा रही है। ऐसे ही एक किसान है जो की एमपी के बुरहानपुर के रहने वाले हैं उन्होंने केले की खेती बड़े पैमाने पर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह 20000 हेक्टेयर में केले की खेती कर रहे हैं। लेकिन भयंकर गर्मी की वजह से उनके पौधे झुलस रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने नई तकनीक आजमाई है। चलिए जानते हैं उन्होंने अपने पौधे को बचाने के लिए क्या किया है।

अरे, कमाल का दिमाग लगाकर मशहूर हुआ ये किसान, 45 डिग्री तापमान में पौधों को कुछ नहीं होगा, खूब होगी कमाई, जानिए तकनीक

यह भी पढ़े- घर में है पशु ? तो ऐसे मिलेगी फ्री की गैस और फ्री की खाद, जानिये गोबर से गैस कैसे बनाई जाती है और कितना आता है खर्चा

45 डिग्री तापमान में पौधों को नहीं होगा कुछ

भयंकर गर्मी में पौधों को बचाने के लिए उन्होंने पानी और लकड़ी का सहारा लिया है। साथ ही साथ अखबार भी बिछाया हुआ है। जिसमें उन्होंने बताया कि 6000 केले के पौधे हैं जिसे बचाने के लिए उन्होंने पन्नी से उसे चारों तरफ से घेरा है, और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे पन्नी खड़ी हुई है। इससे उनका मानना है कि पौधे में लू नहीं लगेगी और धूप से भी पौधे बचे रहेंगे । कमाई भी ज्यादा होगी और नुकसान नहीं होगा। तो जिन किसानों को अपने छोटे पौधों को धूप से बचाना है वह लकड़ी से पन्नी खड़ी करके उन्हें बचा सकते हैं। वह अखबार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इसमें कितना खर्चा आ रहा है।

होगी तगड़ी कमाई

जितना उन्होंने केले की खेती में निवेश किया हुआ है, उससे अच्छी खासी कमाई करने के लिए ही उन्होंने गर्मी से पौधों को बचाने के लिए यह तगड़ा जुगाड़ आजमाया है। जिसमें उन्हें अब हर पौधे में ₹20 का ज्यादा खर्चा आ रहा है। लेकिन उन्हें इससे अच्छी खासी कमाई होगी। क्योंकि कई किसान इस गर्मी से हार चुके होंगे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और थोड़ा ज्यादा खर्च करके अपने पौधों को बचाया है। जिससे उन्हें तगड़ी कमाई होगी। .

यह भी पढ़े- बेहद कम खर्चे में धान की ये नई किस्म देगी ज्यादा उपज, पानी की भी बहुत जरूरत नहीं, जानिये इसका नाम और खासियत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद