घर में है पशु ? तो ऐसे मिलेगी फ्री की गैस और फ्री की खाद, जानिये गोबर से गैस कैसे बनाई जाती है और कितना आता है खर्चा। जिससे पशुपालको को हो सके कई लाभ।
घर में है पशु ?
अगर आप एक पशुपालक है, आपके घर में कुछ पशु है, जैसे की गाय, भैंस। तो बता दे कि आप उनके गोबर का इस्तेमाल करके मुफ्त की खाद के साथ-साथ मुफ्त की गैस भी प्राप्त कर सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं उस गैस की जिससे आप रसोई घर में खाना पकाते हैं। जिसके लिए हर महीने हजार रुपए का आप गैस सिलेंडर भरवाते हैं। लेकिन यहां पर आपको बिल्कुल मुफ्त की गैस मिलेगी।
साथ ही साथ खेती किसानी में जो आप खाद का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी पैसा लगता है और वह केमिकल खाद होने से मिट्टी भी खराब होती है। इसीलिए आप इस खाद का इस्तेमाल करके मिट्टी को उपजाऊ बना सकते हैं। यह बिल्कुल जैविक खाद रहेगी। तो चलिए जानते हैं गोबर से गैस गैस बनती है, इससे फ्री में सुविधा कैसे मिलेगी और गोबर गैस में कितना खर्चा आता है।
गोबर से गैस कैसे बनाई जाती है
गोबर से गैस बनाने के लिए गोबर गैस का प्लांट तैयार किया जाता है। जिसके बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा भी पूरी जानकारी मिल जाती है। बता दे की एक तुलसी मीना जी हैं, जो की दोसा की रहने वाली है और उन्होंने अपने घर में कृषि विभाग के अधिकारियों की बताई गई योजना के आधार पर गोबर गैस का प्लांट लगा रखा है। जिसके लिए गैस प्लांट में एक टंकी ऊपर भी बनाई जाती है, और उस टंकी में रोजाना गोबर घोलकर डाला जाता है और एक बार आप गोबर घोलकर डाल देंगे तो इससे गैस बनती रहेगी फिर दूसरी तरफ से बचा हुआ गोबर निकल जाता है।
यह भी पढ़े- चलता-फिरता ATM है 1200 रु वाली ये मुर्गी, 200 अंडे से देगी मोटी कमाई, जानिये इस नस्ल की मुर्गी की खासियत
फ्री की गैस और फ्री की खाद
गैस बनने के बाद जो बचा हुआ गोबर निकलता है, उसका इस्तेमाल आप खाद की तरह कर सकते हैं। यह गोबर एक साथ बहुत सारा इकट्ठा हो जाता है। फिर आप उसे खेतों में डलवा सकते हैं। इस तरह फ्री की खाद मिल जाती है, वह भी जैविक खाद। अब बात करें गैस की तो इसका इस्तेमाल आप दिन भर कर सकते हैं। ऐसा नहीं है कि थोड़ी देर चलेगी। आप इस गैस का इस्तेमाल रात-दिन बराबर कर सकते हैं। यह खाद और गैस बिल्कुल मुफ्त की रहेगी क्योकि यह सिर्फ गोबर और पानी से बनेगी, जो कि किसान और पशुपालको के घर बड़ी आसानी से मिल जाता है।
क्या गोबर गैस में कोई खर्चा आता है ?
इसमें आने वाले खर्च की बात की जाए तो सिर्फ एक बार जब आप प्लांट तैयार करवाते हैं तो उसमें खर्चा आता है। जिसमें टंकी, पाइप आदि का घर आता है। जो की एक बार ही आएगा। आप एक बार पूरा प्लांट बनवा लेंगे तो फिर बाद में आपको इसमें कोई खर्चा नहीं करना होगा। सिर्फ गोबर आप रोजाना घोलकर टंकी में डाल देंगे और उससे गैस बनती रहेगी।
यह भी पढ़े- 20 लीटर जादुई दूध देने वाली चमकदार गाय, कर देगी पैसों की झमाझम बारिश, जानिए इसकी कीमत और खासियत