Agriculture Equipments: किसानो को नहीं करना पड़ेगा मेहनत, फसल की कटाई के लिए ऐसे टॉप 3 कृषि यंत्र, जो घंटो का काम कर देंगे मिनटों में पूरा

 फसलों की कटाई के लिए तीन कृषि यंत्र कौन-कौन से हैं? 

पशुओं की कटाई के लिए ऐसे तो कई प्रकार के कृषि यंत्र है लेकिन हम आपको नीचे कुछ ऐसी बेहतरीन तीन कृषि यंत्र के बारे में बताएंगे इसके इस्तेमाल से आप फसलों की कटाई काफी कम समय में कर सकते हैं इसका विवरण नीचे दे रहे हैं

कम्बाइन हार्वेस्टर (Combine Harvester)

कम्बाइन हार्वेस्टर एक बहुउद्देश्यीय कृषि यंत्र है जो कटाई, थ्रेशिंग, और सफाई जैसे कामों को कुछ मिनट के अंदर पूरा करता है इस यंत्र का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल कटाई के दौरान होने वाले समय, मेहनत, और लागत को कम करना है। कम्बाइन हार्वेस्टर का उपयोग मुख्य रूप से गेहूं, धान, मकई, सोयाबीन आदि फसलों के लिए किया जाता है। 

मुख्य विशेषताएं और लाभ :

  • यह एक ही मशीन से कटाई, थ्रेशिंग, और सफाई के कार्य करता है। इससे श्रमशक्ति की आवश्यकता कम होती है।
  • इसके माध्यम से समय की बचत होती है और कम समय में आप अधिक फसल को काट सकते हैं
  •  कम्बाइन हार्वेस्टर फसल को बहुत कम नुकसान के साथ काटता है, जिससे फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है।  

काम करने का तरीका क्या है

कम्बाइन हार्वेस्टर में ब्लेड और कटरबार होते हैं जो फसल को जमीन से काटते हैं। फिर फसल को थ्रेशिंग यूनिट में भेजा जाता है जहाँ अनाज को भूसे से अलग किया जाता है। इसके बाद सफाई यूनिट अनाज से धूल-मिट्टी और भूसे को अलग करती है। अंत में अनाज को  एक जगह पर इकट्ठा करता है

रीपर (Reaper)

रीपर एक साधारण फसल कटाई यंत्र है जिसका मुख्य कार्य फसल को जमीन से काटना होता है। यह यंत्र छोटे और मध्यम किसानों के लिए बहुत उपयोगी है  जो अपने खेतों में धान गेहूं सरसों और दूसरे प्रकार के फसलों की कटाई करना चाहते हैं वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं रीपर का उपयोग उन क्षेत्रों में किया जाता है जहाँ पूरी तरह से स्वचालित यंत्रों का उपयोग संभव नहीं है या आवश्यक नहीं है।  आपकी जानकारी के लिए बता दे की रीपर विभिन्न आकार और प्रकार में आते हैं, जैसे कि ट्रैक्टर-चलित रीपर और हाथ से संचालित रीपर। ट्रैक्टर-चलित रीपर बड़े खेतों के लिए उपयुक्त होते हैं जबकि हाथ से संचालित रीपर  छोटे आकार खेतों के लिए काफी उपयोगी है

मुख्य विशेषताएं और लाभ:

  • रीपर का उपयोग करना बहुत सरल है और  रखरखाव करना काफी आसान है
  • अन्य मशीनों की तुलना में रीपर  काफी सस्ता होता है।
  • यह काफी कम समय में तेजी के साथ फसलों को काटता है जिससे आपका समय की बचत होती है।

स्वाथर (Swather)

स्वाथर एक विशेष प्रकार की कटाई मशीन है।  जिसका उपयोग मुक्त तौर पर घास तिलहन अनाज की कटाई के लिए किया जाता है इसके उपयोग से आप फसल को एक कतार से कटकर जमीन पर इकट्ठा कर सकते है। ताकि बाद में थ्रेशिंग या बेलिंग के लिए तैयार किया जा सके।

मुख्य विशेषताएं और लाभ:

  •  स्वाथर का उपयोग फसल को एक कतार से कटने के लिए किया जाता है जिससे फसल को सुखाने में मदद मिलती है इससे अनाज की  नमी भी काम हो जाती है और कटाई के बाद अनाज की क्वालिटी में भी बढ़ोतरी होती है
  • इसका उपयोग ऐसे फसलों के लिए किया जाता है जिसकी कटाई तत्काल में नहीं की जाती है या कुछ समय तक फसलों को सुखाना होता है।
  • इसके उपयोग से  फसल काफी कम समय में काटा जा सकता है

ये भी पढ़े – ब्लैक डायमंड नाम से महशूर ये फल खेती से कराएगा किसानों को धुआंधार तगड़ा मुनाफा, एक बार कर दी बुवाई तो होगी जमकर कमाई, जाने कौन-सा फल है

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।