ब्लैक डायमंड नाम से महशूर ये फल खेती से कराएगा किसानों को धुआंधार तगड़ा मुनाफा, एक बार कर दी बुवाई तो होगी जमकर कमाई, जाने कौन-सा फल है।
ब्लैक डायमंड नाम से महशूर ये फल
इस फल की खेती से बहुत तगड़ी कमाई होती है। ये फल बाजार में बहुत ज्यादा डिमांडिंग होता है इस फल का स्वाद खाने में बहुत लाजवाब होता है इसलिए लोग इस फल का सेवन करना बहुत ज्यादा पसंद करते है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छा लाभ आसानी से कमा सकते है। ज्यादा तर लोगों के दिमाग में ब्लैक डायमंड नाम सुनकर ब्लैक एप्पल फ्रूट आया होगा लेकिन हम ब्लैक एप्पल की बात नहीं कर रहे है। हम बात कर है काले अमरूद की खेती की काले अमरूद की खेती में बहुत मुनाफा होता है। तो चलिए जानते है काले अमरूद की खेती कैसे की जाती है।
कैसे करें खेती
इस फल की खेती बहुत फायदेमंद होती है क्योकि काले अमरूद बाजार में बहुत बिकते है अगर आप काले अमरूद की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से जुडी कुछ बातें पता होनी चाहिए जिससे आपको इसकी खेती करने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। काले अमरूद की खेती के लिए मिट्टी में नमी होना ज़रूरी होता है इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है और अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का पीएच मान 7 से 8 होना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। काले अमरूद के पौधों को एक पंक्ति में 8 से 8.5 फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए। काले अमरूद के पेड़ पर बुवाई के 2 से 3 साल बाद फल आने लगते है। एक एकड़ में काले अमरूद के 100 से 120 पौधे लगाए जा सकते है।
कितनी होगी कमाई
इस फल की खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को प्राप्त होती है क्योकि काले अमरूद की डिमांड बाजार में बहुत होती है। काले अमरूद फल का भाव बाजार में लगभग 200 से 250 रूपए प्रति किलो होता है। एक एकड़ में इसकी खेती करने से करीब 8 से 10 लाख रूपए की सालाना कमाई की जा सकती है। काले अमरूद के पेड़ करीब 25 से 30 साल तक फल देते है। काले अमरूद की खेती में बहुत मुनाफा होता है।