इस सब्जी की उन्नत खेती बनी किसानों के लिए मुनाफे का सौदा, हाथों-हाथ हो रही है बिक्री समेत छप्परफाड़ कमाई, जाने कौन-सी सब्जी है।
सब्जी की खेती बनी किसानों के लिए मुनाफे का सौदा
इस सब्जी की खेती बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि इस सब्जी की बाजार में बहुत अधिक मात्रा में डिमाडं होती है और इसकी फलियों में से निकलने वाले बीजों की भी बहुत बिक्री होती है। इस सब्जी की खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और कम दिनों में भी पूरी हो जाती है। आप इस सब्जी की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है इसके दाने सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है क्योकि इसमें प्रोटीन की बहुत जबरदस्त मात्रा मौजूद होती है। हम बात कर रहे है लोबिया की खेती की लोबिया की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
लोबिया की खेती
अगर आप लोबिया की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। लोबिया की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। लोबिया के पौधे बीजों के माध्यम से लगाए जाते है। लोबिया की बुवाई के लिए एक एकड़ ज़मीन में 15-20 किलोग्राम बीजों की ज़रूरत होती है। पंक्तियों के बीच 45-60 सेंटीमीटर और बीज से बीज के बीच 10 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फसल का उत्पादन बेहरीन होता है बुवाई के बाद हरी फलियां करीब 40-45 दिनों मिलना शुरू हो जाते है और लोबिया की फ़सल को पूरी तरह से पकने में 65 से 70 दिन लगते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप लोबिया की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि इसकी फलियां तो बाजार में सब्जी के लिए बिकती ही है साथ में फलियों से निकलने वाले इसके बीजों से लोबिया दाल बनती है। जो बाजार में सबसे ज्यादा डिमांडिंग होती है। एक एकड़ में लोबिया की खेती करने से करीब 50 से 60 क्विंटल फलियों की पैदावार मिलती है। लोबिया की खेती से एक एकड़ में करीब 1 से 1.5 लाख रूपए से ज्यादा की कमाई होती है।