मार्च में नींबू में यह शक्तिशाली खाद डालें, सैकड़ो फलों से लद जाएगा पौधा, माली ने बताया जबरदस्त उपाय

नींबू के पौधे में फूल न आने, फूल गिर जाने, या फल कम आने की समस्या आ रही है तो चलिए आपको नींबू के लिए शानदार खाद की जानकारी देते हैं-

नींबू के पौधे में किन बातों का रखें ध्यान

इस लेख में आपको नींबू के पौधे के लिए खाद बताएंगे। लेकिन उससे पहले वह चीज बता देते हैं, जिनका अगर ध्यान ना रखा जाए तो नींबू के पौधे में कई तरह की समस्याएं खड़ी हो जाती हैं-

  • सबसे पहली बात, अगर पौधे में फूल कम आ रहे हैं तो इसका कारण हो सकता है धूप न मिलना। तो पौधा ऐसी जगह पर लगाएं जहां पर करीब 6 घंटे की धूप आती हो।
  • इसके बाद जब पौधे में फूल लग गए हैं तो उसकी जगह नहीं बदलना चाहिए। अगर बार-बार पौधे की जगह बदलते हैं तो पौधे का विकास नहीं होता।
  • इसके अलावा पौधे में जब फूल आ जाते हैं, उस समय पानी रोक कर देना चाहिए। बहुत ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। जब ऊपर की एक-दो इंच की मिट्टी बढ़िया से सूख जाए तो पानी देना चाहिए। ज्यादा पानी देने से पौधे में लगे फूल गिरने लगते हैं।
  • अगर पौधे का विकास रुका हुआ है, फूल नहीं आ रहा है, तो पौधे की शाखाओं के जो टिप है उन्हें काट दें। जिससे नई शाखाएं आएंगी, नई शाखाएं आएंगी तो फूल भी अधिक आएंगे।
  • पौधे में फूल लगे हैं तो कभी भी गहरी गुड़ाई ना करें। इससे जड़ों में छेड़छाड़ होती है। जिससे फूल गिर जाते हैं।

यह भी पढ़े- मोगरा का पौधा बेशुमार फूलों से लदेगा, 20 दिन के अंतराल पर दें ये जादुई खाद, सूखे तने में आएगी जान और खिलेंगे सुगंधित फूल

नींबू में कौन-सी खाद डालें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार नींबू के लिए खाद जाने, जिसमें 2 खाद की जानकारी दी गई है, एक खाद 15 दिन के अंतराल में देनी है और दूसरी एक महीने के।

  • नींबू के पौधे को हमेशा पोषण देने के लिए हर 15 दिन में सरसों की खली की खाद दें। जिसमें लिक्विड फर्टिलाइजर बेहतर होगा। एक चम्मच पाउडर को पानी में मिलाकर तीन से चार दिन के लिए भिगोकर रखें। उसके बाद 4 से 5 गुना पानी उसमें मिलकर मिट्टी में डालें। इससे पौधे को बढ़िया पोषण मिलता है।
  • इसके बाद एक महीने के अंतराल में एक और खाद देनी है। जिसको पौधे के तने से दो-तीन इंच दूरी पर देनी है। मिट्टी की गुड़ाई करनी है और एक गोल आकार बनाना है। मिट्टी को हटाना है, और उसमें खाद का मिश्रण मिलाना है। इस खाद के मिश्रण को तैयार करने के लिए 2 मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट, 3 चम्मच बोनमिल, 1 चम्मच सरसों की खली का पाउडर लेकर अच्छे से मिलाना है और जहां से मिट्टी हटाई है वहां पर इस खाद को डालकर ऊपर से मिट्टी से दबा देना है।
  • कभी भी खाद मिट्टी के ऊपर नहीं डालनी चाहिए। बल्कि ऊपर की मिट्टी हल्की हटाकर खाद डालकर। वापस से मिट्टी ढक देना चाहिए। साथ ह तने से हल्का दूर ही खाद देना चाहिए।

नींबू की खेती करते है और बढ़िया खाद की तलाश है तो नींबू के पेड़ के लिए NPK अनुपात 6-6-6 बढ़िया विकल्प है। जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम बराबर मात्रा में रहता है। जिससे पौधे को भरपूर पोषण मिलता है।

यह भी पढ़े- गुलाब की मिट्टी में डालें घर में बनी यह जादुई खाद, पौधे का होगा जोरदार विकास, नई-नई शाखाओं से भर जाएगा पौधा, फूलों की होगी बौछार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद