तुलसी के पौधे को घना बनाने के लिए देखभाल के साथ कुछ जरुरी खाद देना भी आवश्यक होता है। जो पौधे को नुट्रिशन देते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद देना चाहिए।
हरी बरगद जैसी घनी होगी तुलसी
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत खास महत्व है इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है घर के आंगन में हरी भरी घनी तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए। हरी भरी तुलसी से घर में सकारसात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सुख समृद्धि आती है लेकिन कई बार कुछ लोगों के घर में लगे तुलसी के पौधे की ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो तुलसी के पौधे की ग्रोथ को दोगुना तेजी से बढ़ाती है जिससे पौधे में नई नई पत्तियों का विकास भी होता है ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीजें है।

तुलसी के पौधे में डालें ये चीजें
तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट, हल्दी, और लकड़ी की राख के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट तुलसी के पौधे में एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जो पौधे को हरा भरा स्वस्थ बनाने का काम करता है एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होते है। हल्दी तुलसी के पौधे की मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करती है और पौधे को फंगस और चीटियों से कोसों दूर रखती है लकड़ी की राख में पोटेशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो तुलसी के पौधे के विकास के लिए आवश्यक होते है राख मिट्टी की संरचना में सुधार करती है और पानी को सोखने की क्षमता को बढ़ाती है। तुलसी के पौधे में इन तीनों चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
तुलसी के पौधे में एप्सम सॉल्ट, हल्दी, और लकड़ी की राख का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में चारों तरफ आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट, आधा चम्मच हल्दी, और आधा चम्मच लकड़ी की राख को डालना है इसके बाद पौधे में पानी की हल्की सिंचाई करनी है। ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधा खूब तेजी से बढ़ेगा। इसके अलावा तुलसी के पौधे में वर्मीकम्पोस्ट खाद का उपयोग भी जरूर करना चाहिए।