ये चीज गुलाब के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को कीट रोग से बचाते है और पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुलाब की कलियों में लगे कीड़ों का आतंक होगा खत्म
गुलाब के पौधे में अक्सर कुछ कीटों का आतंक मचा हुआ होता है जो पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज में रुकावट पैदा करते है और पौधे को खराब करते है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने जैविक कीटनाशक घोल के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है इस कीटनाशक फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को न केवल सिर्फ कीटों से बचाते है बल्कि पौधे में पत्तियों के पीले पड़ने की समस्या को भी खत्म करते है। तो चलिए जानते है कौन सा घोल है।

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको बेकिंग सोडा, हैंडवॉश, और नीम के तेल से बने कीटनाशक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है अगर आपके पास नीम का तल नहीं है तो आप दूसरे तेल का उपयोग भी कर सकते है।बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक फंगीसाइड है जो पौधे को कुछ फंगल रोगों से बचाने में मदद करता है खासकर पाउडरी फफूंद। बेकिंग सोडा मिट्टी के pH लेवल को बढ़ाकर पौधे के लिए पोषक तत्वों को अवशोषित करने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाता है। हैंडवॉश पौधे में लगे कीटों को नियंत्रित करता है और पत्तियों में लगी धूल मिट्टी को साफ करके चमकदार बनाता है। नीम का तेल पौधे के लिए एक प्राकृतिक प्रभावी कीटनाशक है नीम के तेल में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है जो पौधे में लगे कीड़ों को जड़ से खत्म करते है।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में बेकिंग सोडा, हैंडवॉश, और नीम के तेल से बने कीटनाशक फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा गुणकारी और उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा, 3 से 5 बूंद हैंडवॉश, एक चम्मच नीम के तेल को डालकर एक स्प्रे बोतल में इस फर्टिलाइजर को भर कर गुलाब के पौधे में जहां-जहां कीड़े लगे है वह सब जगह इसका स्प्रे करना है ऐसा करने से पौधे में लगे सभी कीट खत्म हो जायेंगे जिससे पौधा हरा भरा फूलों से लदा होने लगेगा।