ये चीज जेड प्लांट को हरा भरा रखने के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस चीज में मौजूद तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है।
हरा-भरा होगा जेड प्लांट
जेड प्लांट एक खूबसूरत छोटे पत्तों वाला पौधा है इस पौधे को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है कई बार कुछ लोगों के जेड प्लांट की पत्तियां पोषक तत्व की कमी से पीली पड़ने लगती है ऐसे में पौधे को हरा भरा बनाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जेड प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इस चीज में बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व होते है जो पौधे को पोषण देते है जिससे पौधा स्वस्थ रहता है ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही आसानी से मिल जाएगी।

जेड प्लांट में डालें ये चीज
जेड प्लांट में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट मैग्नीशियम, सल्फर, पोटेशियम के गुण होते है जो पौधे के लिए बेहद जरुरी होते है जेड प्लांट की पत्तियों के बीच पीलेपन का लक्षण दिखाई दे तो ये मैग्नीशियम की कमी का संकेत हो सकता है। एप्सम सॉल्ट को जेड प्लांट में डालने से मैग्नीशियम की कमी तेजी से पूरी होती है जेड प्लांट को मजबूत तनों और सूखेपन के प्रति प्रतिरोध के लिए पोटेशियम और सल्फर की जरूरत भी होती है इसलिए जेड प्लांट में एप्सम सॉल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे में नई पत्तियों की ग्रोथ भी होती है।
कैसे करें उपयोग
जेड प्लांट में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट को मिलाकर जेड प्लांट के गमले में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा दोगुना तेजी से ग्रोथ करेगा। आपको बता दें इसका उपयोग जेड प्लांट में महीने में एकबार करना चाहिए।