ये घोल नींबू के पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।
छोटा-सा नींबू का पौधा होगा फलदार
गर्मियों के मौसम में नींबू की मांग बहुत अधिक होती है और इसकी बढ़ती मांग को देख बाजार में इसकी कीमत आसमान छूने लगती है और अक्सर गर्मी के मौसम में नींबू के पौधे में फलों की पैदावार कम हो जाती है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो नींबू के पौधे में फलों की उपज को कई गुना मात्रा में बढ़ा देता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

नींबू के पौधे में डालें 1 कप ये घोल
नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको दही, सरसों के दाने, एप्सम सॉल्ट और गुड़ से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है दही नींबू के पौधे में कीटनाशक का काम करता है और पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया पौधे को फंगल बीमारियों से बचाने में मदद करते है सरसों के दानों में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फलों की पैदावार और गुणवत्ता को बढ़ाते है एप्सम सॉल्ट मैग्नीशियम का एक अच्छा स्रोत है जो पौधे को हरा भरा करते है और पौधे में फूल झड़ने की समस्या को खत्म करते है नींबू के पौधे में गुड़ डालने से पौधे में पोषण की कमी दूर होती है जिससे पौधा स्वस्थ और मजबूत होता है।
कैसे करें उपयोग
नींबू के पौधे में दही, सरसों के दाने, एप्सम सॉल्ट और गुड़ से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए 2 लीटर पानी में, 2 चम्मच दही, 2 चम्मच सरसों के दानों का पाउडर, 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट और गुड़ को डालकर अच्छे से मिलाना है और 3 घंटे के लिए छोड़ देना है 3 घंटे बाद इस मिश्रण को नींबू के पौधे में डालना है ऐसा करने से नींबू के पौधे में फलों की उपज कई गुना बढ़ जाएगी और पौधे की ग्रोथ दोगुना तेजी से होगी।