ये खाद गुड़हल के पौधे में कई समस्याओं को खत्म करने का रामबाण इलाज है इसके उपयोग से पौधे को कई रोग और कीट से बचाया जा सकता है साथ ही पौधे में फूलों की पैदावार को भी बढ़ाया जा सकता है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
ढेरों फूलों से भर जाएगा गुड़हल का पौधा
अक्सर गुड़हल के पौधे को नर्सरी से लाने के बाद पौधे में फूल आना कम हो जाते है और पौधे की ग्रोथ सही से नहीं होती है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी साबित होती है गुड़हल के पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है ये तीन खाद से पौधे को भरपूर पोषण मिलता है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

गुड़हल के पौधे में डालें ये 3
गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको जाइम खाद, एप्सम सॉल्ट और वर्मीकम्पोस्ट के बारे में बता रहे है गुड़हल के पौधे में जाइम खाद डालने से पौधे की वृद्धि अच्छी होती है और फूलों की संख्या बढ़ती है एप्सम साल्ट में मैग्नीशियम और सल्फर जैसे पोषक तत्व होते है जो गुड़हल के पौधों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। एप्सम सॉल्ट से पौधे में मिलीबग और कीट नहीं लगते है। वर्मीकम्पोस्ट मिट्टी की उर्वरता, जल धारण क्षमता और पौधों की वृद्धि में सुधार करती है। गुड़हल के पौधे में इन तीनों चीजों का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुड़हल के पौधे में जाइम खाद, एप्सम सॉल्ट और वर्मीकम्पोस्ट का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले गुड़हल के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच जाइम खाद, एक चम्मच एप्सम सॉल्ट और एक मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट को डालना है इसके बाद ऊपर से भुरभुरी मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई करनी है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण प्राप्त होगा। जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में आयेंगे।