जंगली जानवरों से फसल बचाने का किसानों को मिला है देसी जुगाड़। चलिए, आप भी जानिए कैसे घरेलू उपाय से बचाएं अपनी फसल।
जानवरों से फसल को नुकसान
वे किसान जो पहाड़ी क्षेत्र या जंगल के आसपास खेती करते हैं, उन्हें जंगली जानवरों का खतरा अधिक होता है। इसके अलावा, अन्य किसानों को छुट्टा जानवर और आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचाना पड़ता है। कुल मिलाकर, अधिकतर किसान जानवरों से परेशान रहते हैं।
इनमें कई तरह के जानवर होते हैं जैसे जंगली सूअर, नीलगाय, और आवारा पशु जैसे गाय-भैंस व छुट्टा जानवर, जो फसल को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में कुछ किसान, जो लंबे समय से खेती कर रहे हैं, कुछ देसी जुगाड़ अपनाते हैं। किसी काम को लंबे समय तक करने से किसानों को तजुर्बा हो जाता है। तो चलिए, आपको यहां कुछ घरेलू उपाय बताते हैं जिससे नए किसानों की मदद हो सके कि वे भी कम खर्चे में अपनी फसल को जंगली जानवरों से बचा सकें।
जंगली जानवरों से फसल कैसे बचाएं?
जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए खेतों के किनारे कुछ जुगाड़ अपनाने होंगे, जिन्हे नीचे लिखे बिंदुओं में जानिए-
- पुतला खड़ा करना – कई किसान खेतों के आसपास पुतला खड़ा कर देते हैं। इसे कपड़ों और पराली से बनाया जाता है। इससे जानवरों को लगता है कि खेत में कोई इंसान खड़ा है।

- पुराने कपड़े या साड़ी लगाना – कुछ किसान खेत की बाड़ी पर पुराने कपड़े या साड़ी बाँध देते हैं। इससे जानवरों को अंदर की फसल की हरियाली दिखाई नहीं देती और वे खेत में घुसने का प्रयास कम करते हैं।
- आवाज़ से डराना – कई किसान खेतों के आसपास के पेड़ों या डंडों पर लोहे के टुकड़े और कांच की बोतलें टांग देते हैं। जब हवा चलती है तो ये आपस में टकराते हैं और आवाज करते हैं। इस आवाज से जानवर और चिड़िया-पंछी खेतों से दूर रहते हैं।

- तारबंदी (सबसे टिकाऊ उपाय) – फसल की सुरक्षा के लिए सबसे मजबूत और लंबे समय तक चलने वाला उपाय है खेतों में तारबंदी करना। इस पर कृषि विभाग द्वारा 50% तक की सब्सिडी दी जाती है। अगर किसान ऊपर बताए जुगाड़ नहीं अपनाना चाहते तो वे सरकारी सब्सिडी का लाभ लेकर तारबंदी करवा सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद