1-2 रुपए में मिल रहे हैं मिर्च और टमाटर के बीज और पौधे, किसान यहां करें संपर्क, रोग मुक्त पौधों से मिलेगी बंपर पैदावार

किसानों के लिए अच्छी खबर है, बढ़िया गुणवत्ता वाले, रोग मुक्त मिर्च और टमाटर के बीज और पौधे एक या ₹2 में किसानों को दिए जा रहे हैं। जिससे अधिक उत्पादन, कम लागत में प्राप्त कर पाएंगे-

1-2 रु में मिर्च और टमाटर के बीज-पौधे

किसानों को बीज और पौध सस्ते दामों पर मिलेंगे तो खेती में आने वाली लागत कम हो जाएगी। जिसमें हम आपको समय-समय पर किसानों के लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर आते रहते हैं। जिसमें आज बात कर रहे हैं पौधे और बीज के बारे में। आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में हाईटेक पौधशाला से किसानों को टमाटर और मिर्च के पौधे एक या ₹2 में मिल रहे हैं।

दरअसल, एकीकृत बागवानी विकास मिशन में उद्यान विभाग की ओर से बिसुन्दपुर में राजकीय पौधशाला में मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस बना है। यह एक हाईटेक पौधशाला है। जिसमें आधुनिक तरीकों से पौध तैयार किया जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस हाईटेक नर्सरी की खासियत क्या है।

आधुनिक तरीकों से पौध तैयार

आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके किसान खेती को पहले से बेहतर बना रहे है। जिसमें पौधशाला में ग्रोइंग चैंबर बनाया गया है जिसमें सीडिंग की मदद से सीड की बुवाई ट्रे में होती है, और नियंत्रित वातावरण में स्वस्थ रोग मुक्त पौधे तैयार होते हैं। जिससे किसानों को अच्छा उत्पादन मिलता है, और तैयार होने के 20 दिन बाद उन्हें हार्डनिंग चेंबर में रख देते हैं और फिर यहां से किसानों को मिलते हैं।

हाईटेक पौधशाला में बीज उगाना, खुले में बीज उगाने से कहीं ज्यादा अंतर रखता है। इस पाठशाला के भीतर का तापमान बाहर से कम से कम 15 डिग्री अंतर रखता है। यहां कार्बन डाइऑक्साइड दो से तीन गुना अधिक होता है इस पौधशाला को बाहरी मौसम जैसे की ठंड, गर्मी या बरसात का फर्क नहीं पड़ता है। इसलिए यहां पर शानदार तरीके से पौधे तैयार होते हैं।

यह भी पढ़े- सभी फसलों की कटाई सहित 3 काम करती है ये मशीन, सरकार दे रही 11 लाख रुपए की सब्सिडी, जानिए कंबाइन हार्वेस्टर की कीमत

कौन-कौन से पौधे किसानों को यहां मिलते हैं

यहां पर किसानों को कई तरह के पौधे मिल जाते हैं। जैसे की सब्जी, फल, फूल और मसाले के। यहां से किसान पौधे के साथ-साथ बीज भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें ₹1 बीज और ₹2 के पौध टमाटर और मिर्च के मिल जाते हैं। यहां पर किसान अपना बीज देकर केंद्र पर पौधे लगा सकते हैं। जिससे किसानों को ₹1 में भी पाउडर मिलता है। इस तरह बेहद कम खर्चे में अच्छी गुणवत्ता वाले बीज और पौध किसानों को यहां पर मिलते हैं।

यह भी पढ़े- सबकी पसंदीदा चाय की खेती के लिए 2 लाख 47 हजार रु दे रही सरकार, आंख मूंद के भी बन जाएंगे मालामाल, जानिए पूरी योजना

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment