असली या नकली वर्मी कंपोस्ट खरीद रहे आप? यहां जाने कैसे देखते ही पहचाने असली वर्मी कंपोस्ट खाद

इसलिए में आपको बताने जा रहे हैं कि वर्मी कंपोस्ट खाद असली है या नकली इसकी पहचान कैसे करें, ताकि पैसे बर्बाद ना हो, ठगी का शिकार ना हो-

वर्मी कंपोस्ट के फायदे

वर्मी कंपोस्ट जैविक खाद है, इसका इस्तेमाल करने से मिट्टी उपजाऊ होती है, और उपज सेहतमंद होती है। पर्यावरण में किसी तरह का प्रदूषण नहीं होता, जैसे कि रासायनिक खाद का इस्तेमाल करने से होता है। वर्मी कंपोस्ट खाद अगर असली होगी तो पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश जैसे पोषक तत्व मिलेंगे, जिससे फल, फूल की बढ़ोतरी होगी। लेकिन अगर खाद नकली है या उसमें कोई गड़बड़ी है तो बुरा प्रभाव भी पेड़ पौधों पर पड़ सकता है। पैसे भी बर्बाद हो सकते हैं।

आजकल कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की वर्मी कंपोस्ट मिलावटी रूप से बेंच रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं, ग्राहकों को ठग रहे हैं, तो चलिए जानते हैं असली नकली के पहचान कैसे करें।

यह भी पढ़े- गेहूं की कटाई के बाद इस मशीन से करें खेत की जुताई, खरपतवार का होगा सफाया, सरकार भी दे रही 50% सब्सिडी

वर्मी कंपोस्ट की पहचान

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानें वर्मी कंपोस्ट खाद की कुछ पहचान-

  • असली वर्मी कंपोस्ट का रंग हल्का काला होता है, वह दानेदार चाय पत्ती जैसे हल्की होती है, गंधः की बात करें तो मिट्टी जैसे होती है, वजन हल्का होता है, उसके कण छोटे और समान होते हैं।
  • वर्मी कंपोस्ट खाद की एक बड़ी पहचान होती है, उसमें केंचुआ का होना। अगर आपने बड़ी मात्रा में वर्मी कंपोस्ट खाद खरीदी है खेती करने के लिए, तो उसमें आपको केचुआ दिखाई देंगे। केंचुए अगर जिंदा है तो खाद बढ़िया है। अगर मरे हुए हैं तो हो सकता है कि उसमें पीएच वैल्यू में ही कोई गड़बड़ी है, जिसके कारण केंचुए भी खत्म हो गए हैं, उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो रही है या किसी तरह की रासायनिक चीज का इस्तेमाल किया गया है तो यह खाद भी पौधों के लिए फायदेमंद नहीं होगी।
  • वर्मी कंपोस्ट की नमी देखकर भी पहचाना जा सकता है कि वह खाद सही है या नहीं। जिसके लिए आपको बता दे की कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि वर्मी कंपोस्ट में 20 से 30% तक अगर नमी है तो वह बेहतर खाद है। लेकिन अगर ज्यादा सूखी है या ज्यादा गीली है तो वह खाद नहीं खरीदनी चाहिए। वर्मी कंपोस्ट खाद ना बहुत ज्यादा सूखी होती है और ना ही गीली। इस तरह देख कर भी वर्मी कंपोस्ट की पहचान की जा सकती है।
  • वर्मीकंपोस्ट खाद की गंध बता सकती है कि वह असली है या नकली है। अगर वर्मी कंपोस्ट से हल्की मिट्टी की गंध आ रही है तो उसकी गुणवत्ता बेहतर है। लेकिन सड़ने या बदबू की गंध आ रही है तो वह इस्तेमाल के लायक नहीं है उसे ना खरीदे।

यह भी पढ़े- जीवामृत नहीं ₹60 की ये जैविक खाद खेत में डालें, मिट्टी उपजाऊ, उत्पादन बंपर, अनाज की गुणवत्ता भी 1 नंबर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment