खेती-किसानी से होने वाली आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं तो चलिए आपको शिवम वर्मा किसान की सफलता की कहानी बताते हैं जिनसे वह अब लागत का आठ गुना मुनाफा ले रहे हैं-
किसान की सफलता की कहानी
देश में कई ऐसे किसान है जो अब कम समय में खेती से लाखो रुपए की कमाई कर रहे हैं और अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं। जिनकी सफलता की कहानी आपके साथ साझा करते रहते हैं। जिसमें आज बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के युवा किसान की, जिनका नाम शिवम वर्मा है। वह बताते हैं की सब्जी की खेती में उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। जिसमें एक बेहतरीन सब्जी की खेती की आज हम बात करेंगे।
वह पहले अन्य किसानों की तरह है धान-गेंहू जैसी फसलों की खेती करते थे। लेकिन उससे अधिक अब उन्हें इस सब्जी की खेती में मुनाफा हो रहा है। लागत से 8 गुना ज्यादा कमाई हो रही है, और समय भी कम लगता है। यानी कि कम समय कम लागत में ज्यादा मुनाफा किसान को हो रहा है। दरअसल, वह कद्दू की खेती करते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कौन सी वेराइटी लगाते हैं, खेती कैसे करते हैं, लागत कितनी आती है, कमाई कितना होता है, और समय कितना लगता है।

खेती का तरीका
किसी भी फसल की खेती करने से पहले किसान को उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। बुवाई से लेकर कटाई तक उन्हें जानकारी होगी तभी मुनाफा अधिक होगा, नुकसान होने से बच सकेंगे। जिसमें किसान शिवम वर्मा का कहना है कि वह देसी कद्दू की खेती करते हैं। अन्य किसानों को भी अपने क्षेत्र की डिमांड के अनुसार कद्दू की वैरायटी का चयन करना चाहिए। वह बताते हैं करीब 60 दिन में फसल बढ़िया तरीके से तैयार हो जाती है। लेकिन वह बुवाई से पहले वह खेत में गहरी जुदाई करते हैं। खेत की जमीन को समतल बनाते हैं और फिर मेड बनाकर कद्दू के बीजों की बुवाई करते हैं। जिससे फसल अच्छी होती है।
कद्दू के बीजों की बुवाई के बारे में कुछ विशेषज्ञो करना है कि टीले बनाकर बीच की बुवाई करें, एक टीले में दो बीच और 60 सेंटीमीटर की दूरी रखें। टीले के दोनों तरफ बीजों की बुवाई करनी चाहिए। जिसमें 45 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए।
नाली बनाकर कद्दू की खेती कर रहे है तो 12 फीट की दूरी में नाली बनाएं और दोनों तरफ 12 इंच की दूरी में बीजों को बोये। एक गड्ढे में तीन से चार बीज बोयें। अगर सबका अंकुरण हो जाता है तो दो को छोड़कर बाकी को हटा दे।
लागत और मुनाफा
अब बात कर लेते हैं लागत और मुनाफा की, तो बता दे कि किसान दो बीघा की जमीन में खेती करते हैं। जिसमें प्रति बीघा चार से ₹5000 की लागत बैठती है। वही कमाई की बात करें तो इस समय गर्मी में बाजार में देसी कद्दू की डिमांड ज्यादा है। जिससे उन्हें 60 से 70000 रुपए का मुनाफा इससे हो रहा है। इस तरह 2 महीने की फसल से किसान बढ़िया मुनाफा ले रहे हैं लागत भी कम बैठ रही है।