Gardening Tips: गर्मी के मौसम में लगाएं ये खूबसूरत फूलों की बेल, बगीचे में रहेगी ठंडक और फूलों की खुशबू से महक जाएगा पूरा घर, जाने नाम

On: Friday, March 28, 2025 1:00 PM
Gardening Tips: गर्मी के मौसम में लगाएं ये खूबसूरत फूलों की बेल, बगीचे में रहेगी ठंडक और फूलों की खुशबू से महक जाएगा पूरा घर, जाने नाम

गर्मी के दिनों में इन फूलों की बेल को घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए क्योकि ये पौधे गर्मी में भी ठंडक का एहसास दिलाते है तो चलिए जानते है कौन सी बेल है।

गर्मी में लगाएं ये फूलों की बेल

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और वह लोग गर्मी, बरसात, ठंड सब मौसम में अपने बगीचे में तरह-तरह के सीजन वाले पौधे लगाना पसंद करते है आज हम आपको कुछ ऐसे बेल वाले पौधों के बारे में बता रहे है जो कम देखरेख में भी बहुत ज्यादा अच्छे से ग्रो करते है इन पौधों की बेल में बहुत खूबसूरत फूल खिलते है जो दिखने में काफी आकर्षित और मनमोहक होते है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।

पैशन फ्लावर की बेल

आप अपने बगीचे में पैशन फ्लावर का पौधा लगा सकते है ये एक सुंदर फूलदार बेल है जो अपनी जटिल और आकर्षक संरचना के लिए जानी जाती है। पैशन फ्लावर के फूल कई रंगों में आते है जिनमें सबसे आम रंग सफेद, गुलाबी, बैंगनी, नीला और लाल हैं। इसके पौधे को गर्मी के मौसम में लगा सकते है इसके फूल दिखने में बहुत खूबसूरत होते है इसके फूलों से बगीचे की सुंदरता में चार चांद लग जाते है।

यह भी पढ़े मार्च में बैंगन के पौधे में एक-एक मुट्ठी डालें ये चीज, अप्रैल में अनगिनत बैंगन से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

मूनफ्लावर की बेल

मूनफ्लावर एक ऐसा फूल है जो रात के समय में खिलता है इसलिए इसे मूनफ्लावर कहा जाता है। मूनफ्लावर के फूल बहुत ज्यादा सुंदर और मनमोहक होते है मूनफ्लावर के फूलों में से बहुत ज्यादा अच्छी सुगंधित खुशबू आती है जिससे पूरा बगीचे महक उठता है। मूनफ्लावर के पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है। इसका पौधा आपको नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: घर में जरूर लगाएं ये फूलों के पौधे, सुगंधित परफ्यूम-सी खुशबू से महक उठेगा पूरा घर माहौल होगा खुशनुमा, जाने नाम

Leave a Comment