ये फूलों के पौधे घर में जरूर लगाने चाहिए इनके फूल बेहद खूबसूरत और खुशबूदार होते है जिससे पूरे घर का माहौल जबरदस्त ऊर्जा से भरा हुआ रहता है। तो चलिए जानते है कौन से पौधे है।
घर में जरूर लगाएं ये फूलों के पौधे
आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के पौधों के बारे में बता रहे है जिनको घर में जरूर लगाना चाहिए ये फूल न केवल दिखने में बहुत ज्यादा सुन्दर होते है बल्कि इनमे से बहुत अच्छी खुशबू भी आती है जो पूरे घर और बगीचे दोनों को महका देती है। इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है ये कम देखरेख वाले पौधे है जिनको आप अपने घर में आसानी से लगा सकते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन से पौधे घर में लगाने है।
चंपा का पौधा
चंपा का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल बहुत ज्यादा खुशबू वाले होते है जो दिखने में भी बहुत सुन्दर होते है वास्तु के अनुसार चंपा के पौधे से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है चंपा के पौधे में कई औषधीय गुण पाए जाते है चंपा के सफेद, पीला, गुलाबी और लाल के होते है जो अपने मनमोहक सुगंध के लिए जाने जाते है। चंपा के पौधे को आप कटिंग के माध्यम से भी लगा सकते है और ये पौधा आपको नर्सरी में भी मिल जाएगा।

हरसिंगार का पौधा
हरसिंगार एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है हरसिंगार को पौधे को सनातन धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है इसके फूलों को भगवान पर भी चढ़ाया जाता है। इसके फूलों की खूशबू से पूरा घर महक उठता है इसके सफ़ेद रंग के फूल बगीचे की शोभा बढ़ा देते है। हरसिंगार के पौधे को पारिजात के नाम से भी जाना जाता है। हरसिंगार के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए।

गार्डेनिया का पौधा
आप अपने घर के बगीचे में गार्डेनिया का पौधा भी बहुत आसानी से लगा सकते है गार्डेनिया के फूल दिखने में बहुत आकर्षित और खुशबू वाले होते है। इसके फूल का रंग सफ़ेद होता है। गार्डेनिया के पौधे अपने फूलों की तेज मीठी खुशबू के लिए बेशकीमती है इसके पौधे को कलम से भी ग्रो किया जा सकता है। गार्डेनिया का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए।
