अपराजिता के पौधे में ज्यादा फूल लेना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसी खाद की जानकारी देते हैं जिससे पौधे में फूलों की बारिश हो जाएगी-
अपराजिता फूल
अपराजिता फूल बहुत ही सुंदर फूल होता है, यह औषधीय गुण से भी भरा होता है। अपराजिता कई वैरायटी का आता है, यह सफेद, नीले, पीले आदि रंगों में देखने को मिलता है। इसकी मुख्य वैरायटी नीले रंग की होती है। जिससे चाय भी बनाई जाती है। अगर आपने अपराजिता का पौधा लगाया है, उसमें फुल कम आ रहे हैं तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे फूल कम नहीं होंगे। उसके बाद खाद के बारे में जानेंगे-
- सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें की पौधे को दिन में करीब 5 से 6 घंटे की धूप मिले। धूप की कमी से पौधे में फूल कम आते हैं। अगर तीन-चार घंटे की धूप भी बढ़िया मिल रही है। तो भी पौधे में थोड़े बहुत फूल रहते हैं।
- इसके बाद अपराजिता के पौधे की मिट्टी में नमी होनी चाहिए। अगर मिट्टी में नमी बनी रहेगी तो भी फूल बढ़िया मात्रा में आएंगे।
- अपराजिता का पौधा गमले में लगाया है तो पानी की निकासी का ध्यान रखें। गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए। जैसे कि आप गमले को पानी देते हैं तो नीचे से निकल जाना चाहिए। इसलिए पानी की निकासी की बढ़िया व्यवस्था करें। पानी रुकने की वजह से जड़ सड़ने लगती हैं।

यह भी पढ़े- मार्च में नींबू में यह शक्तिशाली खाद डालें, सैकड़ो फलों से लद जाएगा पौधा, माली ने बताया जबरदस्त उपाय
अपराजिता के लिए खाद
- अपराजिता के पौधे को बहुत ज्यादा खाद की जरूरत नहीं पड़ती। उपजाऊ मिट्टी में भी अच्छे फूल आते हैं। अगर ऊपर बताए गए बातों का ध्यान रखा जाए तो। लेकिन अगर सभी बातों का आप ध्यान रख रहे हैं फिर भी फूल नहीं आ रहा है तो MOP खाद दे सकते हैं। इसकी मात्रा 5 ग्राम लेनी है, और मिट्टी में मिलाना है।
- अगर आपके घर में एमओपी खाद नहीं है तो इसके जगह पर सल्फेट आप पोटाश भी ले सकते हैं। एक दो ग्राम मात्रा लेकर मिट्टी में मिलाना है। यह खाद 15 दिन के अंतराल में दें। अगर पौधे में फूलों की कमी है तो।
- अगर पौधे का विकास नहीं हो रहा है पत्तियां भी कम आ रही हैं तो 2 साल पुरानी गाय के गोबर के खाद एक मुट्ठी मिट्टी में मिलाएं।
अगर आपके अपराजिता के पौधे में से पत्तियां ज्यादा आ रही है, तेजी से बड़ा हो रहा है, तो इसका एक कारण हो सकता है ज्यादा मात्रा में गोबर की खाद देना है। ज्यादा मात्रा में गोबर खाद देने से पौधे का विकास तेजी से होता है। पत्तियां अधिक आती है। जिससे फूल कम आने लगते हैं। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़े- होली में ना करें ये गलती, घर में लगे पौधे जाएंगे सूख, जानिए रंगों से पौधे बचाने की टिप्स

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद