होली में ना करें ये गलती, घर में लगे पौधे जाएंगे सूख, जानिए रंगों से पौधे बचाने की टिप्स

होली के त्यौहार में अगर पौधों को सूखने से बचाना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में आपको इसके उपाय बताते हैं। जिससे पौधे हरे भरे रहेंगे-

रंगों का त्योहार होली

साल भर में आने वाला होली का त्यौहार रंगो द्वारा मनाया जाता है। जिसमें कई तरह के रंग इस्तेमाल किए जाते हैं। कुछ रंग चेहरे पर भी नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन अगर आपने घर में पेड़-पौधे लगा रखे हैं तो बता दे की इन पौधों को हर तरह के रंगों से नुकसान होता है। पौधे का विकास रुक जाता है, और धीरे-धीरे सूख भी सकते हैं तो चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आसानी से अपने पौधों को होली के रंगों से बचा सकते हैं।

होली के रंग से पौधे कैसे बचाएं

यह भी पढ़े- मोगरा का पौधा बेशुमार फूलों से लदेगा, 20 दिन के अंतराल पर दें ये जादुई खाद, सूखे तने में आएगी जान और खिलेंगे सुगंधित फूल

होली के रंग से पौधे कैसे बचाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने होली के रंगों से पौधों को सूखने से कैसे बचाएं-

  • सबसे आसान तरीका तो यही है कि अगर गमले में पौधे लगे हैं तो उन्हें थोड़ा दूरी पर रख दें। ताकि लोग उनके आसपास रंग न खेल पाए।
  • लेकिन अगर आपके घर में लगे गमले में पौधों की संख्या अधिक है, या गमलें भारी है तो उन्हें ढक कर रख सकते हैं। जिसके लिए प्लास्टिक शीट, नेट या पुराना कपड़ा इस्तेमाल में ले सकते है। इनसे रंग उनपर सीधे नहीं पड़ेंगे।
  • अगर पौधों को ढकना नहीं चाहते हैं, होली पर घर की सोभा बढ़ाने के लिए तो पौधों को पानी दे, जिसमें स्प्रे करके पानी देंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। पौधों में पानी का स्प्रे कर देंगे, तो उन पर रंग नहीं चिपकेंगे। इसके बाद आसानी से उन्हें पोंछकर साफ किया जा सकता है।
  • पौधों को गीले रंगों से ज्यादा नुकसान होता है। क्योंकि गीले रंग मिट्टी से होकर सीधे जड़ों तक पहुंच जाते हैं। इसलिए जितना हो सके गीले रंगों से पौधों को बचाना चाहिए।
  • अगर पौधों में सूखा रंग लग रहा है तो उन्हें तुरंत कपड़ों की मदद से पोंछकर साफ कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- मार्च में गमले में लगाएं यह 7 सब्जियां, बाजार जाने की झंझट ही खत्म, घर पर मिलेगी हरी ताजी सब्जी, जाने कैसे करें मिट्टी तैयार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद