किसान ने लगाया 100% दिमाग, गाजर धोने का देसी जुगाड़ हुआ वायरल, Video देख लोगों ने की किसान की तारीफ

On: Monday, February 24, 2025 3:00 PM
गाजर धोने का जुगाड़

किसान ने गाजर साफ करने का ऐसा देसी जुगाड़ अपनाया के सब लोग देखते ही रह गए, चलिए आपको भी वह वायरल वीडियो दिखाते हैं-

किसान ने लगाया गजब का दिमाग

खेती-किसानी के काम को आसान करने के लिए किसान कृषि यंत्र के अलावा देसी जुगाड़ का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे कम लागत में बड़ा से बड़ा काम आसानी से कम समय में पूरा हो जाता है। जिसमें आज हम एक ऐसे जुगाड़ की बात कर रहे हैं जो गाजर धोने के लिए किसान ने बनाया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें किसान ने गजब का दिमाग लगाया है।

जैसा कि आप जानते है फल-सब्जी की खेती करने वाले किसानों को साफ-सुथरा फल लेकर बाजार जाना पड़ता है। ग्राहक उसकी तरफ आकर्षित नहीं होंगे तो अच्छी कीमत भी नहीं मिलेगी। जैसे कि गाजर की खेती करने वाले किसानों को मिट्टी साफ करने के बाद ही गाजर लेकर जाना पड़ता है। जिससे अच्छी कीमत भी मिलती है।

गाजर धोने का जुगाड़

इसलिए किसान ने गाजर धोने का गजब का जुगाड़ बनाया है। जिसमें किसान ने एक पुराने लोहे के ड्रम का इस्तेमाल किया है। किसान चाहे तो प्लास्टिक के ड्रम से भी इस जुगाड़ को बना सकते हैं। सबसे पहले किसान ने लोहे का एक स्टैंड बनाया है और उसमें ड्रम को फंसा दिया है। उसके बाद ड्रम में बीच में काटकरके करके, ढक्कन की तरह बनाया हुआ है। ड्रम बंद करने का भी जुगाड़ बनाया है।

इस ढक्कन की मदद से किसान ड्रम के अंदर गाजर भरता है और पानी डालकर ढक्कन बंद करने के बाद, उसे गोल-गोल घूमाता है। जिससे गाजर में लगी मिट्टी अलग हो जाती है। जिस तरह पक्का मकान बनाते समय मसाला तैयार करने की मशीन होती है, इस तरह यह मशीन प्रतीत हो रही है।

यह भी पढ़े- अमरूद के पौधे में फरवरी में डालें यह फ्री की खाद, हर डाली फलों से लद जाएगी, स्वादिष्ट ताजा फल घर में खाने को मिलेंगे

Video में देखें जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं यह जुगाड़ किस तरीके से काम कर रहा है और आपको बता दे कि इस वीडियो में कई लोगों ने कमेंट किया है कि यह बहुत बढ़िया जुगाड़ है। इससे किसान साफ फल बाजार में लेकर आएंगे जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होगा।

यह वीडियो इस kismatkisanki अकाउंट द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इससे गाजर की खेती करने वाले किसानों की भारी मदद हो सकती है। इसीलिए हम आपको इसे दिखा रहे हैं। अगर आपको यह पसंद आया है तो अन्य लोगों के साथ भी इस लेख को शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- भाग्यशाली लोगों के घर खिलता है एलोवेरा का फूल, अगर आप भी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो प्रियांशु गोयल से जानें इसकी टिप्स

Leave a Comment