भाग्यशाली लोगों के घर खिलता है एलोवेरा का फूल, अगर आप भी किस्मत चमकाना चाहते हैं तो प्रियांशु गोयल से जानें इसकी टिप्स

एलोवेरा के प्लांट में अगर आप फूल खिलता देखना चाहते हैं, तो चलिए प्रियांशु गोयल के वीडियो से इसकी जानकारी लेते हैं-

एलोवेरा पौधा

एलोवेरा एक पौधा है, इसकी पत्तियों में जेल भरा होता है। जिसका इस्तेमाल आपने जरूर किया होगा। एलोवेरा जेल कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है, त्वचा और बालों के लिए यह बहुत ही ज्यादा बढ़िया होता है। इसका सेवन भी कुछ लोग करते हैं। सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। इसे घर पर लगाना आसान है। लेकिन कुछ ही भाग्यशाली लोग होते हैं, जिनके यहां एलोवेरा का फूल खिलता है। तो चलिए आपको इस लेख में बताते हैं कि एलोवेरा की देखभाल कैसे करें कि उसमें फूल खिले और जिन लोगों के यहां फूल खिलता है तो उसका वह इस्तेमाल किस तरीके से कर सकते हैं।

एलोवेरा की देखभाल

एलोवेरा पौधे को किसी खास देखभाल की जरूरत नहीं होती। बस कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि इसे प्रकाश की आवश्यकता होती है। इसलिए जहां करीब 5 घंटे की धूप आती हो वहां पर इसे जरूर रखें। अगर घर के भीतर रख रहे हैं तो खिड़की के पास रखें। एलोवेरा को बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। गर्मियों में रोजाना पानी दे सकते हैं। लेकिन सर्दियों में कम पानी देना चाहिए। गर्मियों में भी आवश्यकता के अनुसार ही पानी देना चाहिए। आप दो-तीन दिन के अंतराल में भी पानी दे सकते हैं।

गमले में एलोवेरा लगाया है तो जल निकासी का ध्यान रखें। गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए। इसके अलावा समय समय पर गमले की मिट्टी बदल दें। साल में एक बार भी ऐसा आप कर सकते हैं, गमले में एक ही प्लांट लगाए। एक से ज्यादा ना लगाए और गमला बड़ा हो तो बेहतर होगा। जिससे उसका विकास अच्छा हो।

यह भी पढ़े- मनी प्लांट पानी में हो या मिट्टी में अगर इस दिशा में लगा देंगे तो धन की होगी वर्षा, सुधर जाएंगे रिश्ते

एलोवेरा का फूल

एलोवेरा का फूल बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। इसे धन आकर्षित करने वाला फूल माना जाता है। कहा जाता है कि इससे घर में बरकत आती है। लेकिन इसका फूल एक और वजह से खास माना जाता है, क्योंकि चार-पांच साल बाद इसका फूल खिलता है। जी हां अगर आपके घर में चार-पांच साल तक एक पौधा बना रहता है तो ही इसका फूल देख सकते हैं। इसका फूल लाल और नारंगी रंग में दिखाई देता है जो की बेहद खूबसूरत और आकर्षित करने वाला फूल होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके प्लांट में भी फूल आए तो साल में एक बार गमले की मिट्टी बदले, एक गमला में एक ही पौधा लगाए और धूप वाली जगह पर उसे रखें। चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार एलोवेरा के फूल का इस्तेमाल जानते हैं-

  • एलोवेरा के फूल को सुखाकर उसकी हर्बल चाय बनाई जाती है जो की पाचन के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काम आती है।
  • एलोवेरा के फूल से सुगंधित तेल भी बनाया जाता है। इस तेल से त्वचा की देखभाल की जाती है। यह अरोमाथेरेपी के काम आता है।
  • एलोवेरा का फूल औषधि रूप से भी काम आता है। हर्बल दवाई बनाने, जुखाम में और सूजन के इलाज के लिए भी फूलों के अर्क का इस्तेमाल होता है।
  • एलोवेरा के फूल का रंग में इस्तेमाल में आता है। कपड़े और सौंदर्य प्रसाधन में प्राकृतिक रंग के रूप में एलोवेरा के फूल का रंग इस्तेमाल होता है।

वीडियो में देखें एलोवेरा फूल की जानकारी

नीचे लगा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एलोवेरा के फूल के बारे में और उसकी देखभाल के बारे में कम शब्दों में जानकारी दी गई है। यह दरअसल यह प्रियांशु गोयल द्वारा शेयर की गई वीडियो है, जिसमें इस दुर्लभ फूल के बारे में जानकारी दी गई है। प्रियांशु गोयल एक कंटेंट क्रिएटर है।

यह भी पढ़े- आम के पेड़ में मिलीबग का चढ़ना-उतरना होगा बंद, ये उपाय कर देंगे तो फल आएंगे बंपर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद