फरवरी के महीने में गुलाब के पौधे में ये खाद का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है क्योकि इसमें कई तत्वों के गुण होते है जो गुलाब के पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे में ढेरों फूल खिलते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी खाद है।
फरवरी में गुलाब के पौधे की ऐसे करें देखभाल
गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है क्योकि इसके फूल बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है अक्सर सर्दियों के मौसम में गुलाब के पौधे में पोषक तत्व की कमी होने लगती है जिससे पौधे में फूल की पैदावार कम हो जाती है और पौधे की ग्रोथ रुक जाती है लेकिन फरवरी का महीना गुलाब की रुकी ग्रोथ और फूलों की संख्या को बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस समय पौधे को सही खाद देने से और उसकी देखभाल करने से पौधे में पूरे सीजन भर शानदार फूल खिलते है आज हम आपको एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
गुलाब के पौधे में डालें ये खाद
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको मूंगफली के छिलके से बनी केमिकल-फ्री पौष्टिक खाद के बारे में बता रहे है। ये एक एक प्राकृतिक खाद है मूंगफली के छिलके में कार्बन और कुछ मात्रा में नाइट्रोजन होता है जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और पौधे को ठंड में मजबूती देने का काम करते है साथ ही पौधे में फूलों की भारी मात्रा में पैदावार को बढ़ाते है। मूंगफली के छिलकों में फ़ॉस्फ़ोरस, नाइट्रोजन, और पोटैशियम के गुण होता है जो गुलाब पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते है। ये जैविक खाद गुलाब के पौधों को भरपूर पोषण देती है फरवरी का महीना गुलाब के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दौरान पौधे में नई कोंपलें और कलियां आनी शुरू हो जाती है। ऐसे में मूंगफली के छिलकों की खाद डालने से गुलाब के पौधे में अनगिनत फूल खिलने लगते है। इसलिए इसका इस्तेमाल गुलाब के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में मूंगफली के छिलके की खाद का उपयोग बहुत फायदेमंद और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले मूंगफली के छिलकों को थोड़ा कूट लें फिर एक बर्तन में सारे छिलकों को डालकर उसमे एक लीटर पानी डालकर दो दिन के लिए भिगोकर रख दें। फिर गुलाब के पौधे की मिट्टी की अच्छे से गुड़हाई करके इस छिलकों की खाद को अच्छे से मिलकर पौधे की जड़ के आस पास डालें। ध्यान रहे इसका उपयोग हर 15 दिन में एकबार करना है ऐसा करने से गुलाब के पौधे को भरपूर पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में सीजन भर ढेरों फूल खिलेंगे।