Gardening tips: मुरझाए मोगरा में जान फूंक देगी 1 ग्राम ये खाद, फूलों की आ जायेगी बहार, सुगंध से भर जाएगा मोहल्ला

मोगरा फूल बेहद खुशबूदार फूल है। इस लेख में हम जानेंगे कि मोगरा में कौन सी खाद दें। जिससे वह हरा भरा घ ना रहे और ढेर सारे फूल भी आए।

मोगरा का फूल

अगर आपको सफेद सुगंधित फूल पसंद है तो मोगरा लगा सकते हैं। मोगरा आसानी से लगाया जा सकता है और लंबे समय तक यह रहता है। इसके फूलों की सुगंध तेज होती है। फूल भी सफेद रंग के सुंदर होते हैं और ढेर सारी मात्रा में फूल आते हैं। लेकिन समय-समय पर इसके लिए देखभाल करनी पड़ती है। मोगरा के पौधे को पूरे दिन की धूप पसंद है। इसलिए इसको धूप वाली जगह पर लगाना चाहिए। चलिए आपको हम इस लेख में दो चीजों की जानकारी देंगे। जिसमें एक से पौधे में हरियाली आती है, विकास तेज होता है और दूसरी जानकारी से उसमें फुल अधिक आते हैं।

मोगरा हरा-भरा-घना कैसे करें

अगर आपके घर में लगे मोगरे के पौधे में यह समस्या आ रही है कि उसका विकास रुक गया है और वह हरा भरा नहीं दिखाई दे रहा है। तो इसके लिए ऊपर की मिट्टी की गुड़ाई करके निकाल लेना है। एक परत मिट्टी निकालने के बाद उसमें 300 ग्राम के करीब पुरानी सड़ी गोबर की खाद छान कर डालना है और निकली हुई मिट्टी को वापस से खाद के ऊपर बिखेर देना है। इसके बाद इसमें पानी दे दीजिए। साथ ही एक लीटर पानी में एक ग्राम यूरिया खाद मिलाकर पूरे पौधे में स्प्रे कर देना है, छिड़क देना है।

यह दोनों खाद का पौधे के विकास को तेज करती हैं। हरा-भरा बनाती हैं चलिए फूलों के लिए खाद के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बेजान गुलाब में जान फूंक देगी यह फ्री की खाद पौधे में होगी अनगिनत फूलों की बरसात

मोगरे में फूलों की संख्या कैसे बढ़ाएं

नीचे लेकर बिंदु के अनुसार जानिए मोगरे के पौधे में ज्यादा फूल लेने के लिए क्या करें, मोगरे के लिए खाद-

  • अगर आपके पौधे का विकास तो हो रहा है लेकिन फूल नहीं आते हैं तो 15 से 20 दिन के अंतराल में नीचे बताई गई खाद दे सकते हैं।
  • इस खाद को बनाने के लिए दो केले के सूखे छिलके बारीक काटने हैं, उसमें दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट मिलाना है, एक चम्मच एप्सम साल्ट और दो चम्मच सीवीड दानेदार खाद लेनी है। इन सब चीजों को अच्छे से मिलाकर पौधे की मिट्टी में मिला देना है और पानी देना है।

इससे पौधे में फूल ज्यादा आएंगे।

यह भी पढ़े-  खरपतवार जड़ से होंगे नष्ट, कम मेहनत में मिलेगी अधिक पैदावार, Video में देखें खरपतवार हटाने का यंत्र बनाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद