गुलाब के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए आप घर पर फ्री की जैविक खाद बना सकते हैं और इसे डालकर ढेर सारे फूल प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए इसके बारे में हम जान लेते हैं
गुलाब के फूल
गुलाब के फूल बेहद खूबसूरत होते हैं। इसकी महक बहुत ही अच्छी होती है। कई वैरायटी और रंग में आपको गुलाब के फूल मिल जाएंगे। अगर आपने भी घर में गुलाब का पौधा लगाया है और फूल कम आ रहे हैं, कालिया नहीं बन रही है, पौधा मुरझाया, बेजान दिखाई पड़ रहा है तो चलिए आज हम आपको एक देसी खाद की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे बनाना बेहद आसान है। इसमें बहुत सारी चीज भी नहीं डालनी पड़ेगी जिससे खर्चा नहीं आएगा।
गुलाब के लिए खाद
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गुलाब के फूल के लिए फ्री की खाद कौन सी है-
- गुलाब के फूल को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए। पौधे को पूरे दिन के धूप की जरूरत होती है।
- इसके बाद मिट्टी की गुड़ाई करनी है, खरपतवार को निकाल देना है।
- यहाँ पर गुलाब में 3 चीज हम डालेंगे।
- मिट्टी जब सूख जाए तो सबसे पहले आप चार-पांच चम्मच चाय पत्ती, इस्तेमाल की हुई या फ्रेश भी ले सकते है।
- मिट्टी में फंगस आदि न लगे इसके लिए एक चम्मच नीम की खली भी डाल दे।
- मिट्टी सूखने के बाद आपको नीचे बताई हुई खाद देनी है।
- इस खाद को बनाने के लिए आपको नींबू के छिलके लेने हैं और इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना है।
- कुछ दिन नींबू इकट्ठा करके एक साथ छोटे टुकड़ों में काट सकते हैं।
- इन्हें आपको एक एयर टाइट बोतल में भरकर पानी डालना है। एक लीटर वाली बोतल ले सकते है।
- ढक्कन के नीचे थोड़ी सी जगह छोड़ देनी है ताकि जब गैस बने तो बोतल थोड़ी खाली हो।
- तीन-चार दिन इसे छांव वाली जगह पर आप रख सकते हैं।
- इसके बाद बड़े ही सावधानी से धीरे-धीरे ढक्कन खोलना है और इस लिक्विड को छान लेना है।
- 200 एमएल के लिक्विड में 1 लीटर साफ पानी मिलाना है।
- पौधे की सूखी हुई मिट्टी में इस फर्टिलाइजर को देना है।
इस तरह आप पौधे में तीन चीज डालेंगे तो नहीं-नई कलियां बनने लगेगी। गुलाब के पौधे में फूल ज्यादा आएंगे। नींबू के छिलके की खाद 25 दिन के अंतराल में दोबारा भी दे सकते हैं। जो खाद पहली बार बनाने पर बचती है आप उसे वापस से ढक्कन बंद करके रख देंगे और दोबारा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।