Farming Tips: गोभी के पत्तो में छेंद करके पैदावार घटा देते है ये कीड़े, सिर्फ 2ml इस दवा का इस्तेमाल करके करें बचाव

गोभी के पत्तों में अगर छेद हो जाते हैं तो इससे पैदावार घट सकती है इसलिए इस लेख में हम जानेंगे कि कौन सी दवाई डालकर गोभी के पत्तों से कीड़े हटा सकते हैं।

गोभी के पत्ते में छेद करने वाले कीड़े

गोभी के पत्ते में कीड़े लगने की वजह से उसमें छेद हो जाता है और इससे पैदावार भी कम हो जाती है। यानी कि गोभी का आकार छोटा हो सकता है या गोभी नहीं बनती है। इस कीड़े का नाम डायमंड बैक मॉथ है जो की पत्तियों को स्क्रैप करके उनमे छेंद बना देते हैं। धीरे-धीरे सभी पौधे में यह फैल जाते हैं। लेकिन जब तापमान गिरने लगता है तब यह नहीं रहते। पर तापमान ज्यादा है तो इन्हें भगाने के लिए आप उपाय कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं यह दवा कौन सी है, इसका इस्तेमाल कैसे करना है।

यह भी पढ़े- Success Story: देश के सबसे अमीर हेलीकॉप्टर वाले किसान की सफलता का राज, जानिये खेती से कैसे सालाना 25 करोड़ रु कमा रहे

पत्ता छेदक कीट भगाने की दवा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये गोभी के पत्तों में अगर छेद हो रहे हैं तो कौन सी दवा का छिड़काव करें।

  • गोभी के पत्तों में छेंद करने वाले यह कीड़े हरे रंग के दिखाई देते हैं जिनका नाम डायमंड बैक मॉथ है।
  • इन्हें भगाने के लिए आप Spinosad नामक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस दवा को 1 लीटर पानी में 2ml ही मिलाना है और छिड़काव करना है।
  • अगर तापमान 20 डिग्री से कम जा रहा है तो यह कीट खुद व खुद खत्म हो जाएंगे।
  • इस दवा के इस्तेमाल से भी कीट खत्म हो जाते हैं और गोभी की उपज कम नहीं होती।
  • लेकिन समय पर दवा कर छिड़काव करना होगा। इससे पहले की यह सारे पत्ते छेद कर बहुत फसल को नुकसान पहुंचा दे।
  • जिसके लिए आपको समय-समय पर फसल का परीक्षण करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: नींबू के पौधे में 1 चम्मच डालें ये काली खाद, सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, जानें नींबू की देखभाल कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद