पानी का टैंक बनाने के लिए किसानों को 2 से 3 लाख रु दे रही सरकार, जानिए योजना का नाम और आवेदन की प्रक्रिया

खेती किसानी में पानी की कमी ना हो इसके लिए सरकार पानी का टैंक बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है तो चलिए बताते हैं इस योजना का लाभ किसे मिलेगा।

सिंचाई के लिए नहीं होगी पानी की कमी

फसल से अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों को समय पर खेत की सिंचाई करनी पड़ती है। अगर सिंचाई में देरी होती है तो पैदावार भी घट जाती है। इसके अलावा कई ऐसे राज्य हैं जहां पर जलस्तर भी घटता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में किसानों को पानी की बड़ी समस्या देखने को मिल सकती है। जिससे खेती में दिक्कत आ जाएगी। इसीलिए भूजल स्तर गिरते देख राज्य सरकार ने किसानों को पानी का टैंक बनाने के लिए सब्सिडी देने की योजना बनाई है तो चलिए जानते हैं कि यह कौन सी योजना है, जिससे पानी की समस्या हल हो जाएगी।

यह भी पढ़े- गेंहू के फुटाव और कल्लो की संख्या बढ़ जायेगी, सिंचाई के साथ डालें ये 3 चीजे, जानें गेंहू की पैदावार कैसे बढ़ाएं

जल टैंक सब्सिडी योजना

जल टैंक सब्सिडी योजना के अंतर्गत किसानों को पानी का टैंक बनाने के लिए 2.25 लाख से 3.25 लाख रुपए तक की सब्सिडी जा रही है। इससे किसानों की भारी आर्थिक मदद हो जाएगी। इतना ही नहीं टैंक बनाने के साथ-साथ सरकार सूक्ष्म सिंचाई उपकरणों पर भी 85% की सब्सिडी दे रही है। ताकि पानी इकट्ठा करके सिंचाई के यंत्रों का इस्तेमाल करें। जिससे कम पानी लगता है तो यहां पर ज्यादा पानी भी नहीं लगेगा। तो किसानों को पानी की समस्या बिल्कुल ही नहीं आएगी। चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ कैसे किसानों को मिलेगा।

आवेदन की प्रक्रिया

जल टैंक सब्सिडी योजना का उद्देश्य है जल का संरक्षण है। क्योंकि हरियाणा में कई जगहों में भूजल स्तर गिरते जा रहा है। इस वजह से सरकार टैंक बनाकर पानी एकत्रित करके उसका इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है और भारी सब्सिडी दे रही है। जी हां यह हरियाणा राज्य सरकार की योजना है। इसका लाभ लेने के लिए हरियाणा सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किसान आवेदन कर सकते हैं। अपने परिवार आईडी नंबर से पहचान सत्यापन करके आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन की प्रक्रिया जारी रहेगी। तब तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद ही उन्हें लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: नींबू के पौधे में 1 चम्मच डालें ये काली खाद, सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, जानें नींबू की देखभाल कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद