Gardening Tips: नींबू के पौधे में 1 चम्मच डालें ये काली खाद, सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, जानें नींबू की देखभाल कैसे करें

नींबू के पौधे में फूल-फल अधिक लेने के लिए इस लेख में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी। तब चलिए जाने नींबू की देखभाल कैसे करें।

नींबू की देखभाल कैसे करें

नींबू का पौधा जमीन पर और गमले में भी आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप गमले में लगाकर कम समय में ज्यादा नींबू लेना चाहते हैं तो बढ़िया वैरायटी का चयन करें। जिसमें आपको जम्मू किस्म की वैरायटी के बारे में जरूर पता करना चाहिए। यह वेराइटी बहुत बढ़िया है। गमले में इसे लगाते हैं तो भी बहुत ज्यादा गुच्छो में बड़े-बड़े नींबू प्राप्त होते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

यह पता होना चाहिए की गमले में अगर पौधा लगा रहे हैं तो मिट्टी कैसी होनी चाहिए, नींबू के पौधे में पानी कितना कब देना चाहिए, धूप कितनी चाहिए होती है, और कौन सी खाद नींबू के पौधे में आप देते हैं तो उससे नींबू को पोषण मिलता है और फल की मात्रा बढ़ती है तो चलिए जानते हैं अधिक नींबू लेने के लिए क्या करना है।

नींबू के लिए मिट्टी

सबसे पहले हम नींबू के पौधे के लिए मिट्टी की बात कर लेते हैं। बढ़िया मिट्टी होगी तो पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी। फूल ज्यादा आएंगे और फल भी अधिक आएंगे।

  • जिसमें बताया जाता है की सबसे पहले आपको बगीचे की मिट्टी लेनी है।
  • जितना मिट्टी लेंगे उतनी ही गोबर की खाद लेनी है। खाद तीन-चार साल पुरानी गोबर की खाद लेनी है।
  • अगर गमले में लगा रहे हैं तो पुरानी से पुरानी खाद ले। जमीन पर लगा रहे हैं तो 1 साल पुरानी खाद भी ले सकते हैं।
  • इसके बाद एक दो मुट्ठी नीम की खली ले लीजिए।
  • बोन मिल खाद ले लीजिए।
  • गमले में 7 से 8 छेद कर दीजिए और उन छेद के ऊपर पत्थर या फिर मिट्टी के बर्तन के टुकड़े रख सकते हैं, जिससे वह मिट्टी से बंद ना हो जाए।
  • इसके बाद आपको पौधा लगाना है और पानी देना है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: सर्दियों में भी फूलों से लदा रहेगा गुलाब, ना सूखेगा ना लगेगा कोई रोग, जानिए कैसे करें सर्दियों में गुलाब की देखभाल

नींबू के पौधे के लिए धूप और पानी

नींबू के पौधे को अच्छी मात्रा में धूप चाहिए होती है। जहां पर पूरे दिन की धूप आती हो वहां पर आपको पौधा लगाना चाहिए। नींबू के पौधे को धूप पसंद होती है। वही पानी की बात करें तो नींबू के पौधे में पानी कभी कम तो कभी ज्यादा दिया जाता है। जिसमें जब पौधे में फूल हो उस समय पानी कम देना चाहिए और जब पौधे में फल बन रहे हो यानी कि फल मटर के आकार के हो, बन रहे हैं तो उस समय पानी बढ़ा देना चाहिए। इससे क्या होता है कि नींबू के आकार बराबर होते हैं और बड़े होते हैं। जब फूल आते हैं उस समय पानी कम देना चाहिए, क्योंकि फूल गिर जाते हैं ज्यादा पानी से।

नींबू के लिए खाद

इसके बाद खाद की बात कर लेते हैं। खाद बहुत जरूरी होती है। इसी से पौधे को पोषण मिलता है। जिसमें नींबू के पौधे के लिए आप हमिक एसिड दे सकते हैं। अगर अभी आपका पौधा छोटा है, उसे लगा रहे हैं तो उस वक्त एक पौधे में एक चम्मच ह्यूमिक एसिड एक लीटर पानी में मिलाना है। इसके बाद नीला थोथा 20 ग्राम, 1 लीटर पानी में भिगोकर आधा घंटा के लिए रखना है। उसके बाद हमिक एसिड और नीला थोथा दोनों के मिश्रण को मिलाकर मिट्टी में डाल देना है। इस समय मिट्टी सूखी होनी चाहिए और फिर यह डालने के 10 दिन तक पानी नहीं देना है। 10 दिन बाद पानी दीजिए। इससे फायदा होगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: कड़ाके की ठंड में भी खिलेगा गुड़हल, डालें ये मुफ्त की गर्म खाद, माली से सीखें सर्दियों में गुड़हल की देखभाल कैसे करें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद