Gardening Tips: सर्दियों में भी फूलों से लदा रहेगा गुलाब, ना सूखेगा ना लगेगा कोई रोग, जानिए कैसे करें सर्दियों में गुलाब की देखभाल

सर्दियों में गुलाब की कैसे करें देखभाल, जिससे ज्यादा मात्रा में फूल आये। जानिये गुलाब के लिए मिट्टी, खाद, और पानी की जानकारी।

गुलाब के लिए मिट्टी

अगर आप चाहते हैं कि गुलाब के पौधे से ज्यादा फुल आए, रोग बीमारी आदि कम लगे, फंगस के समस्या ना आए तो इसके लिए बढ़िया से मिट्टी तैयार करनी होगी। मिट्टी में आप अपने बगीचे की मिट्टी के साथ में रेत, नीम की खली, खाद मिलाये। नीम की खली अगर आप मिला देते हैं तो फंगस आदि की समस्या नहीं आएगी।

गुलाब की कटाई-छटाई

गुलाब के पौधे के समय-समय पर कटाई-छटाई करने से नई शाखाएं आती है और ज्यादा मात्रा में फूल भी आते हैं। जिसमें प्रूनिंग करने का सही समय नवंबर और फरवरी का होता है। जब पौधे में फूल नहीं होते, उस समय आप कटाई-छटाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: कड़ाके की ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिता, अपनाएं ये चंद टिप्स, हरे-भरे पौधे के साथ-साथ बढ़ेगी फूलों की संख्या

गुलाब के लिए खाद

गुलाब के पौधे के लिए कई प्रकार की खाद है, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें अगर आप फ्री की खाद लेना चाहते हैं तो इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धोकर सुखाकर खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सरसों की खली भी गुलाब के पौधे के लिए बढ़िया खाद होती है। अगर खरीद कर डालना चाहते हैं तो इस सीवीड फर्टिलाइजर और पोटाश अच्छी होती है।

पोटाश आपको आधा चम्मच 1 लीटर पानी में मिलाना है और सीवीड फर्टिलाइजर भी आधा चम्मच ही इस्तेमाल करना चाहिए। लिक्विड है तो आप पानी में मिलाकर पत्तियों में भी छिड़क सकते हैं। मिट्टी में भी डाल सकते हैं। 20 दिन के अंतराल में आप से सीवीड और पोटाश आधा-आधा चम्मच पानी में मिलाकर डाल सकते हैं। सीवीड आधा चम्मच से भी कम डाल सकते है।

सर्दियों में गुलाब की देखभाल

सर्दियों में गुलाब की देखभाल करके बढ़िया फूल ले सकते हैं। जिसमें ध्यान रखना है कि गुलाब के पौधे को कम से कम 3 से 4 घंटे की धूप की जरूरत है। चार-पांच घंटे में धूप अच्छी होती है। उसके लिए लेकिन कोहरे से बचने के लिए आपको शाम के समय या रात में ढक कर रखना चाहिए। आप से नेट के नीचे रख सकते हैं। इसी तरह गर्मियों में भी आपको ध्यान रखना है सुबह की धूप देने के बाद पूरे दिन की धूप उसे ना दें। नेट में रखें और सर्दियों में रात के पहले से बचाने के लिए नेट के भीतर रखें या फिर बड़ी पन्नी, कार्डबोर्ड से ढक दे जिससे कोहरा/पाला ना पड़े उस पर।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंड में भी मनी प्लांट के पत्ते होंगे बड़े और हरे, ये 5 उपाय करके तो देखें, पत्ते न सड़ने की गारंटी है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment