पोषक तत्वों का खजाना है ये सब्जी, इसके सेवन से 1 महीने में बन जाएगी तगड़ी बॉडी खेती से लग जाएगी बंपर लॉटरी, जाने नाम और काम

पोषक तत्वों का खजाना है ये सब्जी, इसके सेवन से 1 महीने में बन जाएगी तगड़ी बॉडी खेती से लग जाएगी बंपर लॉटरी, जाने नाम और काम।

पहाड़ों की रानी कहलाती है ये सब्जी

ये सब्जी सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमदं होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्वों के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत को फौलादी मजबूत बनाते है इस सब्जी का सेवन सेहत को तंदुरस्त रखता है इसलिए इस सब्जी की डिमांड बाजार में अब बहुत होने लगी है। आप इस सब्जी की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है चायोटे सब्जी की इसे कुछ लोग चाउ-चाउ भी कहते है। तो चलिए जानते है चायोटे की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े घर की छत पर उगाएं पिस्ता का पौधा, बाजार से 1500 रु किलो बिकने वाला पिस्ता खरीदने की नहीं होगी झंझट फ्री में हो जाएगा काम, जाने प्रोसेस

चायोटे की खेती

चायोटे की खेती बहुत फायदेमंद होती है अगर आप चायोटे की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। चायोटे की खेती के लिए 30 डिग्री सेल्सियस तापमान उपयुक्त होता है। ये एक गर्म मौसम की फसल है इसकी खेती के लिए पहले खेती की अच्छी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। एक एकड़ में करीब इसके 200 पौधे लगाए जा सकते है। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 4-5 महीने में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप चायोटे सब्जी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त तगड़ी कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि लोग इस सब्जी को खाना काफी पसंद करते है इसलिए इसकी बिक्री बाजार में खूब होती है एक एकड़ में चायोटे सब्जी की खेती करने से करीब 3 से 4 लाख रूपए तक की कमाई की जा सकती है। ये सब्जी बाजार में करीब 100 से 150 रूपए प्रति किलो की कीमत पर बिकती है। चायोटे की खेती लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े 1 हजार रूपए किलो बिकता है किचन का ये शाही मसाला, एकबार लगाओ 60 साल तक करोड़ों कमाओ हर घर में है भरपूर डिमांड, जाने नाम और काम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद