1 हजार रूपए किलो बिकता है किचन का ये शाही मसाला, एकबार लगाओ 60 साल तक करोड़ों कमाओ हर घर में है भरपूर डिमांड, जाने नाम और काम।
1 हजार रूपए किलो बिकता है ये दाना
इस मसाले की खेती मुनाफे का सौदा होती है क्योकि इसकी डिमांड हर घर के किचन में भरपूर होती है लोग कई व्यजनों में इस मसाले का इस्तेमाल जरूर करते है जिससे खाने का स्वाद कई गुना डबल हो जाता है। इस मसाले की खेती से आप कई सालों तक लाखों करोड़ों रूपए कमा सकते है क्योकि इसका पेड़ कई सालों तक बम्पर पैदावार देता रहता है इस मसाले की डिमांड देश विदेशों में भी खूब होती है इसे ब्लैक गोल्ड यानी काले सोने के नाम से भी जाना जाता है। हम बात कर रहे है काली मिर्च की खेती की काली मिर्च की खेती बहुत लाभकारी होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
शाही मसाले की खेती
काली मिर्च की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है काली मिर्च की खेती के लिए लाल मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है। मिट्टी का PH मान 5 से 6.5 के बीच होना चाहिए। इस मिट्टी में काली मिर्च का पौधा अच्छे से विकसित होता है। काली मिर्च के पौधों को धूप के साथ छाया की ज़रूरत भी होती है। काली मिर्च के पौधों को फैलने के लिए बांस या छोटे मचान बनाना चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसकी बीज आपको बाजार में मिल जाएंगे। आपको बता दें काली मिर्च की खेती के लिए कलम विधि का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसके पौधों को समय-समय पर खाद पानी डालना चाहिए।
कितनी होगी कमाई
अगर आप काली मिर्च की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये एक शाही मसाला है और इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा होती है ये मसाला बाजार में करीब 1 हजार रूपए प्रति किलो की कीमत पर बिकता है एक एकड़ में काली मिर्च की खेती करने से करीब 10 लाख रूपए तक की कमाई की जा सकती है। एक पेड़ से करीब 15 से 20 हज़ार रूपए तक का मुनाफ़ा कमाया जाता है। आपको बता दें काली मिर्च की खेती करने से करीब 60 साल तक कमाई की जा सकती है।