1 बीघा कितना होता है, 1 एकड़ में कितने बीघे आते है ? जानिए अपने राज्य के अनुसार

1 बीघा कितना होता है, 1 एकड़ में कितने बीघे आते है ? जानिए अपने राज्य के अनुसार। इस लेख में हम जमीन माप के बारें में जानेंगे।

भूमि माप इकाई

हमारे देश में अभी भी बड़ी जनसंख्या में लोग खेती कर रहे हैं, और खेती पर निर्भर है। लेकिन कई लोग अभी भी ऐसे हैं जिन्हे जमीन मापक इकाई के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है। इसी लिए आज हम इस बारें में समझेंगे। बता दे की ज्यादातर राज्यों में अलग-अलग जमीन मापक इकाई है। लेकिन उत्तर भारत की तरफ बीघा में जमीन ज्यादा मापी जाती है। वहीं कई राज्यों में हेक्टेयर, बीघा, डिसमल और एकड़ जैसी इकाई में खेत नापे जाते हैं।

जिसमें जब बड़ी जमीन नापी जाती है तो एकड़, हेक्टेयर या फिर बीघा में मापा जाता है। जबकि छोटी जमीन में स्क्वायर फीट में नाप ली जाती है। तो चलिए समझते हैं कि बीघा क्या होता है और कच्चा-पक्का भीगा में क्या फर्क होता है। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि 1 एकड़ में कितना बीघा होता है जो की अलग-अलग राज्य के अनुसार रहेगा।

समझिये बीघा क्या है

सबसे पहले हम बीघा के बारे में जानकारी ले लेते हैं। क्योंकि उत्तर भारत के राज्य में बीघा आपको ज्यादा सुनने को मिलेगा। दरअसल, अपने देश में जमीन नापने के लिए बीघे का इस्तेमाल वर्षों से करते आ रहे हैं। लेकिन बीघा का कोई एक स्टैंडर्ड आपको देखने को नहीं मिलेगा। यह बहुत सारे राज्यों में अलग-अलग इकाई में है। जिसमें कच्चा और पक्का बीघा भी होता है। कुछ राज्यों में कच्चा बीघा तो कुछ राज्यों में पक्का बीघा से जमीन मापी जाती है।

जिसमें कच्चा बीघा जो होता है उसमें 10 बिस्वा जमीन आती है और पक्का बीघा में 20 विस्वा जमीन आती है। यानी कि पक्का बीघा में ज्यादा जमीन रहती है। यही कारण है कि एक एकड़ की जमीन में भी अलग-अलग बीघा होते हैं तो वह यह निर्भर करता है कि आप किस राज्य के है वहां के अनुसार जमीन की माप रहती है। तो चलिए अब समझते हैं कि बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, असम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में एक एकड़ में कितने बीघे आते हैं।

1 बीघा कितना होता है, 1 एकड़ में कितने बीघे आते है ? जानिए अपने राज्य के अनुसार

यह भी पढ़े- बिन पैसे के कर सकते है खेती, घाटे की भी नो टेंशन, ये है सरकारी योजनाएं, जो हर हाल में आएंगी काम

1 एकड़ में कितने बीघे आते है ?

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने विभिन्न राज्यों में एक एकड़ में कितने बीघे आते हैं। जिसमें मुख्य तौरपर एक एकड़ में 1.61 पक्का बीघा रहता है, और दो एकड़ में 3.5 बीघा आता है। वही तीन एकड़ में 4.84 बीघा रहता है। इसके अलावा चार एकड़ में 6.45 बीघा आता है। लेकिन अलग-अलग राज्यों में अलग है। जिनके बारें में सटीक जानकारी यहाँ पढ़िए।

  • मध्य प्रदेश राज्य में 1 एकड़ में 3.63 बीघा।
  • उत्तर प्रदेश राज्य में 1 एकड़ में 1.56 बीघा।
  • राजस्थान राज्य में 1 एकड़ में 1.6 बीघा।
  • बिहार में 1 एकड़ में 1.6 बीघा।
  • पंजाब में एक एकड़ में चार बीघा।
  • हिमाचल प्रदेश में एक एकड़ में 5 बीघा।
  • हरियाणा में एक एकड़ में चार बीघा।
  • पंजाब में एक एकड़ में चार बीघा।
  • पश्चिम बंगाल में एक एकड़ में 3.02 बीघा।
  • गुजरात में एक एकड़ में 2.50 बीघा।
  • असम में 1 एकड़ में 3.02 बीघा।

इस तरह आप देख सकते हैं कुछ राज्यों में एक सामान खेत के माप है। जबकि अन्य राज्यों में मापने की इकाई अलग-अलग है। जिसमें एक एकड़ में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बीघा आते हैं।

यह भी पढ़े- मुनाफे का सौदा बन सकती है मई में इन 5 सब्जियों की खेती, किसानी या किचन गार्डनिंग का शौक है तो जरूर जाने इनके बारें में

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद