60 दिन में तैयार होने वाली यह फसल 15 दिसंबर से पहले लगाके, मंडी में सबसे पहले पहुंचेंगे, फिर 3 लाख तक है कमाई

60 दिन में तैयार होने वाली यह फसल 15 दिसंबर से पहले लगाके, मंडी में सबसे पहले पहुंचेंगे, फिर 3 लाख तक है कमाई।

15 दिसंबर से पहले इस फसल को लगाने में है मुनाफा

किसी भी सब्जी की अगेती खेती करने पर किसानों को बहुत ज्यादा मुनाफा होता है। क्योंकि अगेती खेती में किसानों को मंडी में साल का सबसे ज्यादा दाम मिलता है। जिसमें आज हम आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहा है जिसे अगर अभी 15 दिसंबर से पहले लगा लेते हैं तो किसान मालामाल हो सकते हैं। क्योंकि मंडी में उस सब्जी की कीमत साल के सबसे ज्यादा मिलेगी। शुरुआत में किसान सबसे आगे पहुंच पाएंगे।

दरअसल हम खीरा की खेती के बात कर रहे हैं। जिसे किसान अगर नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर के मध्य तक लगा लेते हैं तो उन्हें मंडी में 25 से लेकर ₹40 तक खीरा की कीमत मिलेगी। जिससे कम जमीन से 2 से 3 लाख रुपए की कमाई कर पाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि सर्दियों में खीरा की खेती कैसे करते हैं और कुछ उन्नत वैरायटी की जानकारी भी लेंगे।

खीरा की उन्नत वैरायटी

खीरा की उस वैरायटी की किसानों को खेती करनी चाहिए जिसकी उनके मंडी में अधिक कीमत मिलती हो। क्योंकि सभी मंडियों में अलग-अलग वैरायटी के डिमांड होती है। कहीं देसी तो कहीं हाइब्रिड खीरा की मांग रहती है। लेकिन यहां पर आपको कुछ कंपनी के बीजों के बारे में जानकारी देंगे-

  • सिंजेंटा की ब्राइटिन
  • क्लॉज की ऑफिसर
  • सेमिनस की रोहिणी
  • ईस्ट वेस्ट की सायरा और रुचा
  • वीएनआर की क्रिस वैरायटी
  • नोमेंस की बेली।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

सर्दियों में खीरा की खेती

अगर सर्दियों में खीरा की खेती करना चाहते हैं तो अगेती खेती में किसानों को कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि पॉलीहाउस में इसकी खेती करते हैं। मगर जिनके पास पॉलीहाउस का खर्चा उठाने की क्षमता नहीं है तो वह क्रॉप कवर लगाकर अगेती खेती कर सकते हैं। जिसमें उन्हें ध्यान रखना चाहिए की प्लास्टिक मल्च करीब 21 माइक्रोन का लगाना चाहिए। इससे फसल बची रहेगी और खेत तैयार करते समय तीन-चार ट्रॉली गोबर की खाद, साथ ही खेत की मिट्टी की आवश्यकता के अनुसार अन्य खाद भी दे।

बुवाई के बात करें तो 1 फीट की दूरी में बीज और 6 फीट की दूरी में बेड बनाएं। इससे अच्छा उत्पादन होगा। यहाँ पर किसान सिर्फ खीरा नहीं बल्कि कुछ जमीन में मिर्च टमाटर भी लगाएं। ताकि अगर किसी एक फसल की कीमत गिरे तो दूसरी फसल से कमाई हो।

यह भी पढ़े- 25 दिन में तैयार होने वाली फसल लगाकर एक एकड़ से कमाएं 1 लाख, मंडी में हो जाती है धड़ाधड़ बिक्री

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद