पैसा ही पैसा होगा, मंडी मे सबसे पहले पहुँच लूट लेंगे, 15 नवंबर से करें इस फल की खेती, जानिए बढ़िया वेरायटी।
15 नवंबर से करें इस फल की खेती
किसान अगर सही समय पर अगेती फसलों की खेती करते हैं तो उन्हें इस फसल की कीमत ज्यादा मिलती है। जबकि समय निकलने के बाद अगर किसान उस फसल की खेती करते हैं तो कीमत आधी से भी कम मिलती है। जैसे की गर्मियों में जिस फल की कीमत शुरुआती दिनों में आसमान छूती है उनकी फसल अभी समय पर लगा देंगे तो मंडी में सही समय पर आपकी फसल पहुंच जाएगी और कीमत अच्छी खासी मिलेगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं खरबूजा की खेती की 15 नवंबर से, नवंबर महीने के अंत तक अगर आप खरबूजा की खेती कर लेते हैं तो सही समय पर मंडी में आपकी फसल पहुंच जाएगी और कीमत 40-45 से अधिक ही मिलेगी।
चलिए अब जानते हैं कि कृषि विशेषज्ञ ने खरबूजा के कौन सी वेराइटी बताई है और खरबूजा की खेती करते समय किसानों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे उत्पादन में कमी ना हो।
खरबूजा की वेरायटी
खरबूजा दो प्रकार के सामान्य तौर पर देखे जाते हैं एक तो हर पट्टी वाला खरबूजा जिसे ग्रीन पट्टीदार खरबूजा भी कहते हैं और दूसरा जाली वाला खरबूजा जो की पीले रंग का होता है इसमें हरे रंग की पतली जाली होती है। जिसमें उसकी वैरायटी में आप नो यू सीड्स के कुंदन, बॉबी, मृदुल, मुस्कान लगा सकते हैं। इसके अलावा नामधारी का NS 915 भी बढ़िया वैरायटी है।
लेकिन अगर हरी पट्टी वाला खरबूजा लगाने चाहते हैं तो उसके लिए पाहुजा सीड्स, RK सीड्स मधुबाला बढ़िया है। इसके अलावा आप अपने स्थानीय डिमांड के अनुसार वैरायटी का भी चयन कर सकते हैं।
खरबूजा की खेती में इन बातों का रखे ध्यान
खरबूजा की खेती करना आसान है। लेकिन जैसे कि सर्दियों में आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। कोहरा से फसल को बचाने पड़ती है जिसके लिए आप क्रॉप कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा खरबूजा में फ्रूट फ्लाई का भी प्रकोप देखने को मिलता है। उसको भी कंट्रोल करने के लिए आप ट्रैप लगा सकते हैं। साथ ही आपको बीजों को 1 फीट की दूरी में बोना चाहिए और बेड में बुवाई कर रहे हैं तो 6 फीट की दूरी में दो बेड बनाएं।
अच्छे उत्पादन के लिए खाद का इस्तेमाल करें। बुवाई से पहले खेत में बढ़िया सड़ी हुई गोबर की खाद चार-पांच ट्रॉली डालें। साथ ही अपनी मिट्टी की जांच करवाने के बाद जिन पोषक तत्वों की आवश्यकता हो उसके अनुसार आप खाद दीजिए।