Gardening Tips: घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें, अमरुद से झूल जाएगा पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे फल, नहीं आएगी कोई समस्या

Gardening Tips: घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें, अमरुद से झूल जाएगा पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे फल, नहीं आएगी कोई समस्या।

अमरुद से झूल जाएगा पौधा

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अमरूद के पौधे से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। अगर आपके घर में अमरूद का पौधा लगा है या आप लगाने जा रहे हैं तो आपको इससे बहुत ज्यादा मदद होने वाली है। अमरूद के पौधे में कोई भी समस्या आ रही है जैसे कि फूल झड़ने, फल का आने या फल झड़ जाने तो इन सभी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाएगा।

आपको बता दे की गमले में भी अमरूद का पौधा लगाकर ढेर सारे फल प्राप्त किये जा सकते हैं। जिसके लिए हम यहां पर आपके घर पर बनी फ्री की खाद की जानकारी देने जा रहे हैं। लेकिन उससे पहले आपको बता दे कि अगर आप अमरूद के पौधे की समय-समय पर कटाई छटाई करेंगे तो नई शाखाएं आएंगी। जिससे ज्यादा फल भी प्राप्त होंगे। समय की बात करें तो जब फूल फल ना रहे जैसे कि फरवरी और अगस्त के समय पौधे में फूल फल नहीं रहते तब कटाई छटाई कर सकते हैं। चलिए अब खाद और मिट्टी के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: नींबू के पत्ते खाने वाले कीड़े पौधा कर देंगे बर्बाद, ये सुपर सस्ता उपाय करें, कीटों की समस्या होगी समाप्त

पौधे में पानी, मिट्टी, कीट का ऐसे रखें ध्यान

अमरूद का पौधा आप ऐसी मिट्टी में लगाएं जिसमें पानी ना रुके। जिसके लिए आप सामान्य मिट्टी में थोड़ी सी रेत, वर्मी कंपोस्ट खाद मिलाकर मिट्टी तैयार करें। गमले में लगा रहे हैं तो छेंद की अच्छे से व्यवस्था करें। पानी की निकासी बढ़िया हो, पानी रूके ना। इसके अलावा आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके बगीचे में मधुमक्खी जैसे परागण करने वाले कीट आते हो। नहीं आ रहे हैं तो आप अपने बगीचे में पीले रंग के फूल लगाइए जैसे कि गेंदा का फूल हो गया। इसके अलावा अगर फंगस की समस्या आ रही है तो ट्राइकोडर्मा 15 ग्राम इस्तेमाल करें। नीम तेल भी सप्ताह में एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें

अमरूद के पौधे के लिए जिस फ्री की खाद के हम बात कर रहे हैं वह छिलके से तैयार की गई है। यहां पर आपको अनार का छिलका सबसे ज्यादा लेना है। उसके बाद प्याज का छिलका और संतरे या मुसम्मी का छिलका लेकर, 50 ग्राम गुड़ में मिलाकर पानी में एक डब्बे में भरकर रखना है। यह खाद 45 दिन में तैयार हो जाएगी। कम्पोस्ट होने के बाद इसे आप 1 साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे छान कर आपको एक लीटर पानी में करीब एक कप यह लिक्विड फर्टिलाइजर मिलाना है और मिट्टी की हल्की गुड़ाई करके डालना है।

खाद में आप थोड़ा सा सरसों की खली, 10 ग्राम डाल देंगे और 20 ग्राम नीम की खली तो इससे और ज्यादा जोर पड़ेगा। पौधे को पूरा पोषण मिलेगा। एक भी फल गिरेगा नहीं और बहुत सारे फल आएंगे। पौधे में एक अलग से चमक दिखेगी।

यह भी पढ़े- गेंहू-सरसों की बिजाई से पहले करें 30 रु का ये काम, बंपर पैदावार से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को फायदा ही फायदा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment