इस लेख में आपको पपीते के लिए खाद की जानकारी दी गई है, जो की पौधे को फलों से भर देगी, फल का आकार भी बड़ा होगा। चलिए जानें इस खाद को बनाने के बारें में-
पपीते का पौधा
पपीते का पौधा गमले में भी लगा सकते हैं। पपीता का पौधा जल्दी बढ़ता है और इसे सही पोषण की जरूरत होती है। मिट्टी की बात करें तो पपीते के लिए रेतीली दोमट मिट्टी बढ़िया होती है। पानी की निकासी की बढ़िया व्यवस्था करें। पानी डालने के बाद वह नीचे गमले से निकल जाना चाहिए। पपीता अगर छत पर लगा रहे हैं तो 24*24 इंच के ग्रो बैग में लगा सकते हैं।
पपीते के लिए खाद
अब हम यहां पर पपीते के लिए खाद का मिश्रण तैयार करेंगे। जिसमें हम चार खाद का इस्तेमाल करेंगे। जिसमें फास्फोरस भर-भर कर होगा। क्योंकि पपीता के लिए फास्फोरस फायदेमंद होती है। जिसमें 24*24 इंच केग्रो बैग के लिए 500 ग्राम खाद हम तैयार करेंगे। अगर आपका ग्रो बैग या गमला छोटा है तो कम खाद का मिश्रण तैयार करें। जिसमें ढाई सौ ग्राम वर्मी कंपोस्ट, नीम खली 100 ग्राम, 50 ग्राम सरसों खली और थोड़ा सा बोनमिल ले लेंगे। फिर इसे अच्छे मिलाएंगे। चलिए जानते हैं इस्तेमाल कैसे करना है।

मिट्टी में खाद कैसे मिलाएं
किसी भी पौधे को खाद देने से पहले आपको ध्यान रखना है की मिट्टी गीली नहीं होनी चाहिए। मिट्टी सूखी हो तभी यह खाद मिलाना है। पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लीजिए और इस खाद का मिश्रण डाल दीजिए। अच्छे से चारों तरफ बिखेर देना है और ऊपर एक हल्की परत मिट्टी की डाल दीजिए और फिर पानी दे दीजिए।
पपीते के पौधे के लिए नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश खाद की जरूरत होती है। पपीते के पौधे की खेती करते है तो इन खाद का मुख्य तौर पर ध्यान रखे। पपीता को खाद को तीन बराबर मात्रा में मार्च-अप्रैल, जुलाई-अगस्त और अक्टूबर महीनों में दें सकते है। समय पर खेती करेंगे और समय पर खाद देंगे तो उत्पादन अधिक मिलना तय है।