जैविक तरीके से करें तीखी मिर्च की खेती, 1 एकड़ में उत्पादन होगा छप्परफाड़ खाद खरीदने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने खेती करने का तरीका।
तीखी मिर्च की खेती
तीखी हरी मिर्च की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है क्योकि मिर्च की डिमांड बाजार में सालभर बहुत ज्यादा मात्रा में रहती है। अगर आप हरी मिर्च की खेती में बंपर उत्पादन चाहते है तो जैविक विधि से हरी मिर्च की खेती जरूर करें जिससे उत्पादन और दाम दोनों ही बहुत जबरदस्त मिलेंगे। जैविक विधि से मिर्च की खेती करने से आपको बाजार से खाद नहीं खरीदनी पड़ेगी। जिससे आपके खाद के पैसे भी बच जायेंगे। आप इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। तो चलिए जानते है। तीखी हरी मिर्च की खेती जैविक तरीके से कैसे की जाती है।
जैविक तरीके से करें तीखी मिर्च की खेती
अगर आप हरी मिर्च की खेती जैविक विधि से करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती करने में परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें की जैविक तरीके से खेती करना मतलब खेती में जैविक खाद का इस्तेमला करना है। हरी मिर्च खेती के लिए अक्टूबर महीना अच्छा होता है। हरी मिर्च की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे सही होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है इसलिए आप तीखी मिर्च के बीजों का ही चुनाव करें। इसके पौधों में गाय के गोबर की खाद, गोमूत्र और सरसों की खली की खाद डालना चाहिए। जिससे पौधों की वृद्धि तेजी से होती है और पौधों में कीड़े नहीं लगते है। इस जैविक खाद को डालने से केमिकल मुक्त हरी मिर्च का बंपर उत्पादन मिलता है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप हरी मिर्च की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि हरी मिर्च की डिमांड बाजार में पूरे साल रहती है। एक एकड़ में तीखी हरी मिर्च की खेती जैविक विधि से करने से करीब 150 से 200 क्विंटल तक हरी मिर्च का उत्पादन मिलता है। आप इसकी खेती से 3 से 4 लाख रूपए की जबरदस्त कमाई कर सकते है। हरी मिर्च खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।