Gardening tips: अक्टूबर में बो लें इन सब्जियों के बीज, विंटर सीजन आने तक पौधों में मिलेगी ढेरों लदी हुई फ्रेश सब्जियां, जाने कौन-सी सब्जी है

Gardening tips: अक्टूबर में बो लें इन सब्जियों के बीज, विंटर सीजन आने तक पौधों में मिलेगी ढेरों लदी हुई फ्रेश सब्जियां, जाने कौन-सी सब्जी है।

अक्टूबर में बो लें इन सब्जियों के बीज

सर्दियों का मौसम आने वाला है इस बीच मॉनसून की नमी पौधों के लिए बहुत ज्यादा अच्छी होती है। इस समय अगर आप अपने घर के बगीचे में इन सब्जियों के बीज बो देंगे तो आपको विंटर सीजन तक फ्रेश सब्जियां पौधों में लगी मिलेगी। घर के बगीचे में लगी फ्रेश सब्जियों की बात ही कुछ अलग होती है। आप अपने बगीचे में ऑर्गेनिक तरीके से ऑर्गेनिक चीजों का इस्तेमाल कर के बगीचे में सब्जियों के पौधे लगा सकते है और आपको इन पौधों की वृद्धि के लिए कोई केमिकल का भी इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। ये मौसम सब्जियों के पौधों के लिए सबसे बेस्ट होता है। तो चलिए जानते है कौन सी सब्जियों के बीज इस अक्टूबर के महीने में आपको बगीचे में बोना चाहिए।

1. शिमला मिर्च का पौधा

अक्टूबर के महीने में आप अपने बगीचे में शिमला मिर्च के बीज बो सकते है। अगर आप गमले में इसके बीज बो रहे है तो कम से कम 40 सेंटीमीटर व्यास का गमला लें। गमले को मिट्टी थोड़ी सी रेत और गोबर की खाद से तैयार कर के पानी से सिंचाई कर दें। फिर उसमे शिमला मिर्च के बीजों को बोना है और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी को डालकर हल्का दबा देना है कुछ दिनों में बीज से पौधा निकल आएगा और विंटर सीजन आने तक पौधे में शिमला मिर्च आने लगेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: पुदीने के पौधे में कर लें ये 3 काम, ढेरों अनगिनत पत्तियां से लद जाएगी पुदीने की बेल बजार से भी खरीदने की झंझट होगी खत्म

2. गोभी का पौधा

अगर आप विंटर सीजन में घर के बगीचे में लगी गोभी खाने का मजा लेना चाहते हैं तो अक्टूबर में गोभी के बीज बो दें। गोभी के बीज बोते समय हर जगह 3-4 बीज 5 मिलीमीटर की गहराई पर बोने चाहिए। और पानी की हल्की सिंचाई करनी चाहिए हफ्ते भर में इसके बीज अंकुरित हो जाएंगे। आप इसके बीज गमलों में या जमीन में लगा सकते है। 2 से 2.5 महीने में इसके पौधे में गोभी आ जाएगी और आप घर में लगी फ्रेश गोभी का मजा ले सकेंगें।

3. टमाटर का पौधा

अगर आप घर के बगीचे में फ्रेश टमाटर के पौधे लगाना चाहते है तो ये अक्टूबर का महीना बहुत सही महीना है। टमाटर के पौधे में ज्यादा मेहनत की जरूरत भी नहीं लगती है और कम समय में पौधे में टमाटर उगने लगते है। इसका पौधा लगाने के लिए बड़े आकार का गमला लेना चाहिए। टमाटर के बीजों को गमले की मिट्टी में करीब 2 से 3 इंच की गहराई में बोना चाहिए। बीजों को बोने के बाद धीरे-धीरे मिट्टी से ढक दें और हल्की पानी की सिंचाई कर के मिट्टी को नमी दें। 2 महीने में ही इसके पौधे में ढेरों बड़े-बड़े साइज के टमाटर आना शुरू हो जायेंगे बस इसके पौधे में ऑर्गेनिक खाद का इस्तेमाल करना बेस्ट होता है।

यह भी पढ़े पौधों के लिए घर में तैयार करें फ्री का कोकोपीट, पौधे की ग्रोथ होगी दोगुना तेजी की रफ़्तार से और फंगल रोग से भी मिलेगा छुटकारा, जाने आसान तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद