बिना पानी और रेतीली राजस्थान की मिट्टी में 86 तरह के औषधीय पौधे लगाकर 12 लाख सालाना कमा रहे संदीप चौधरी।
12 लाख सालाना कमा रहे संदीप चौधरी
कई ऐसे किसान भाई है जिनके पास बढ़िया उपजाऊ जमीन है, पानी की सुविधा है फिर भी खेती से अच्छी कमाई नहीं कर पाते हैं। उन्हें बढ़िया मुनाफा नहीं मिलता है। लागत भी कभी-कभी नहीं निकल कर आती है। तो ऐसे में किसान भाइयों के लिए आज हम एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो की बंजर जमीन, जी हां आपको बता दे की राजस्थान की रेतीली जमीन में वह खेती करके 12 लाख रुपए सालाना कमा रहे हैं।
लेकिन वह कोई सामान्य खेती नहीं करते बल्कि औषधीय पौधे लगाकर उनसे तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाकर अपने देश के साथ विदेश में भी बिक्री करते हैं। दरअसल हम बात रहे हैं संदीप चौधरी की जो की चुरु राजस्थान के रहने वाले हैं चलिए आपको बताते हैं उनका कारोबार क्या है।
86 तरह के औषधीय पौधे
राजस्थान में बहुत बड़ी तादात में औषधीय पौधों की खेती होती है। जिसमें संदीप जी ऐसी परिस्थितियों में खेती करते हैं जहां उनकी जमीन रेतीली है और उन्हें पानी की भी सुविधा नहीं मिल रही है। जी हां आपको बता दे की बरसात के पानी पर वह आश्रित होते हैं। क्योंकि जमीन से निकलने वाले पानी में फ्लोराइड रहता है जो कि वह इस्तेमाल नहीं कर सकते। इसके वजह से बरसात के पानी से ही 86 प्रकार के औषधीय पौधों को लगाकर उनसे तरह-तरह के प्रोडक्ट बनाते हैं।
औषधीय पौधो से बनाते है ये प्रोडक्ट
उन्होंने जो औषधीय पौधे लगाए हैं उनसे घर पर ही अपने हाथों से यानी कि हैंडमेड चीजे तैयार करते हैं। जिसमें आपको बता दे कि वह इससे फेस पैक बनाते हैं, मसाज प्रोडक्ट के साथ-साथ हेयर पैक, ब्यूटी प्रोडक्ट और भी कई प्रकार के सामान वह बनाते हैं और इन्हें अपने देश के साथ-साथ विदेश में भी भेजते हैं। इसकी अच्छी कीमत मिलती है।
क्योंकि यह पूरी तरह से घर पर वह भी औषधीय पौधों से तैयार किए जाते हैं। जिससे बढ़िया लोगों को रिजल्ट भी मिलता है। इस तरह वह किसान भाई जो कि अब खेती से हताश हो रहे हैं वह कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। अपनी खेती को विस्तार करने के लिए खुद भी प्रोडक्ट बनाकर बिक्री कर सकते हैं।